
Bilaspur news:– जम्मू कश्मीर निवासी छात्र को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया है। तब से छात्र हॉस्टल के बाहर गद्दा लगाकर अकेला धरने पर बैठ गया है और वापस हॉस्टल में लेने की मांग कर रहा है।
Bilaspur बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा संचालित विवेकानंद हॉस्टल में रहने वाले जम्मू कश्मीर के छात्र को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया। छात्र के अनुसार हॉस्टल की अव्यवस्थाओ के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे सजा बतौर बाहर निकाल गया है। हॉस्टल से बाहर निकालने के खिलाफ छात्र हॉस्टल के बाहर ही गद्दा लगाकर अकेला धरने में बैठ गया है। छात्र की मांग है कि उसे वापस हॉस्टल में लिया जाए।

जम्मू कश्मीर निवासी छात्र सोफी अब्दुल रहमान गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बॉटनी विभाग में फाइनल ईयर का छात्र है। वह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विवेकानंद हॉस्टल में रहता था।। छात्र का आरोप है कि गुरुवार को उसे हॉस्टल के वार्डन ने उसके दोस्तों के सामने धक्का देकर और मारपीट करते हुए बाहर निकाल दिया। इसके बाद कल दोपहर 2 बजे से छात्र सोफी अब्दुल रहमान विवेकानंद हॉस्टल के गेट के सामने गद्दा बिछाकर अकेला ही धरने पर बैठ गया है। भूखे प्यासे बैठे छात्र की मांग है कि उसे हॉस्टल में वापस लिया जाए।
छात्र के अनुसार हॉस्टल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाने के चलते यह कार्यवाही की गई है। तबीयत खराब होने के चलते वह 6 महीने तक जम्मू कश्मीर में अपने घर में रहा था। पर उसका भी किराया उसे वह सुला गया जिसे उसने विरोध किया था। दवाई लेने जाने के दौरान गार्ड ने उसे रोक दिया था। विरोध करने पर दोनों की बहस हुई थी। गार्ड की शिकायत पर उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। जवाब में उसने किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करने की जानकारी देते हुए माफी भी मांगी थी।
छात्र के अनुसार नोटिस का जवाब देने के अचानक एक माह बाद उसे कल गुरुवार को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया। वही यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अब तक छात्र की कोई सुध नहीं ली है।
Live Cricket Info