
CG news:– बिलासपुर के बिलासा दाई केेंवटीन एयरपोर्ट में फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिलने पर एहतियातन बम स्क्वायड ने यात्रियों को नीचे उतार फ्लाइट की जांच की।
Bilspur बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट में बम की अफवाह पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कलेक्टर एसपी भागे– भागे एयरपोर्ट पहुंचे। यात्रियों को फ्लाइट से उतार कर बम स्क्वायड बुला पूरे फ्लाइट की जांच की गई। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा।
देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों को उड़ाने की धमकी गाहे– बगाहे मिलती रहती है। आज बिलासा देवी केवटी एयरपोर्ट बिलासपुर को बम से उड़ने की धमकी एयरपोर्ट के एक आईडी पर मिली। जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के अफसरों ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह,निगम कमिश्नर अमित कुमार तत्परता दिखाते हुए बम स्क्वायड और पुलिस अफसरों के साथ पहुंचे। कोलकाता की फ्लाइट से यात्रियों को उतार कर पूरे फ्लाइट की तलाशी ली गई।
तलाशी में फ्लाइट में बम की सूचना अफवाह निकली। वहीं यात्रियों को फ्लाइट से उतारने और पुलिस की सक्रियता देख यात्रियों में दहशत फैल गई। एयरपोर्ट में यात्रियों के बीच अफरा– तफरी का माहौल बना रहा। जांच के दौरान बम स्क्वॉड के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलवाया गया था।
पिछले दिनों देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियां माने जाने वाली इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा और कंपनियों की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। आज गुरुवार 24 अक्टूबर को 70 से अधिक विमान को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। इससे पहले भी विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि जांच के दौरान बिलासपुर के बिलासा दाई केेंवटीन एयरपोर्ट और फ्लाइट में सब कुछ सामान्य मिला।

Live Cricket Info