छत्तीसगढ़बिलासपुर

CG Train News:– रेलवे ने साल के शुरुआती हफ्ते में ही शुरू कर दिया ट्रेन रद्द करने का सिलसिला, 6 ट्रेन रद्द, 3 के बदले रास्ते

बिलासपुर। रेलवे प्रबंधन ने साल की शुरुआत में ही अधोसंरचना के नाम पर एक बार फिर 6 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 3 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। रेलवे अफसरों ने बताया कि उतर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य संरक्षा संबंधित काम कराने के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण 8 से 10 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इसके साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना काम को 4 से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन ब्लॉक लेकर किया जाएगा। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित बिलासपुर-टाटानगर सहित 2 ट्रेनों को रद्द और 3 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में एक बार फिर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर लोग न्यू ईयर की छुट्टी में जम्मू सहित अन्य हिल स्टेशनों में सैर करने गए हैं। ऐसे में अब ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  C.G news:– तंत्र मंत्र से इलाज का झांसा दे तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा

इन ट्रेनों को किया गया रद्द:–

20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस: 08 जनवरी को रद्द।
20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस: 10 जनवरी को रद्द।
12549 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस: 07 जनवरी को रद्द।
12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस: 09 जनवरी को रद्द।
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस: 04, 6 से 15 जनवरी तक रद्द।
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 05, 7 से 16 जनवरी तक रद्द।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:–

07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस: 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।
07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस: 8 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी।
13425 मालदा डाऊन-सूरत एक्सप्रेस: 11 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button