प्रभा पटेल ने मीना शर्मा के पक्ष में अधिकतम मतदान हेतु की अपील

प्रशान्त तिवारी
मनेंद्रगढ़ ।विदित हो की मनेंद्रगढ़ भरतपुर जिले की दिग्गज कांग्रेस नेत्री प्रभा पटेल ने कांग्रेस वार्ड नंबर 17 की प्रत्याशी मीना शर्मा(रंजन शर्मा) को भारी मतों से जिताने की अपील की है। गत दिवस पुरानी बस्ती में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों से मीना शर्मा(रंजन शर्मा) के पक्ष में अधिकतम मतदान करने की अपील की है। ज्ञात हो की मीना शर्मा(रंजन शर्मा) का पारिवार काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में समर्पित एवं सक्रिय रहा है। वार्ड 17 की कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा(रंजन शर्मा) एवं परिवार का राजनीतिक इतिहास बहुत अच्छा रहा है। मीना शर्मा (रंजन शर्मा)का सदा सरल व्यवहार इन्हें हमेशा ही एक लोकप्रिय व्यक्तित्व बनाते रहा है। हर सामाजिक कार्यक्रम में इनकी हिस्सेदारी से इनका सामाजिक दायरा भी काफी बड़ा है और यही कारण है की अपने सहयोगी और मिलनसार व्यक्तित्व होने के कारण वार्ड में उनकी स्वयं की अपनी अच्छी खासी लोकप्रियता है। हर कठिन मुद्दों में बेबाकी से अपनी राय रखने एवं कठिन फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं। इनके इसी कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर वार्ड एवं कॉलोनी की महिलाएं हर समस्याओं में उनकी राय लेना जरूरी समझती हैं। एक प्रत्याशी के रूप में मीना शर्मा ( रंजन शर्मा)का व्यक्तित्व बहुत ही मजबूत है। वहीं दूसरी ओर उनके पुत्र रंजन शर्मा जो की सिविल इंजीनियरिंग से स्नातक हैं, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में उनके निज सहायक के रूप में सफलतापूर्वक कार्य करने का उनका राजनीतिक अनुभव भी काफी शानदार रहा है। यही कारण है कि वार्ड नंबर 17 में चाहे सड़क हो ,बिजली हो ,पानी हो, शासन की जनहितैषी योजनाएं हो हर एक मुद्दे पर बराबर विकास कार्य वार्ड नंबर 17 में देखने को मिलता है। प्रत्याशी मीना शर्मा(रंजन शर्मा) भी वार्ड की बहुत सारी समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर व्यक्तिगत रूप से बहुत सारी समस्याओं का समाधान करती आई हैं। यही कारण है की प्रभा पटेल ने अपने प्रत्याशी के रूप में मीना शर्मा (रंजन शर्मा)के नाम पर मोहर लगा दी है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल का दावा है कि मीना शर्मा(रंजन शर्मा) एक होनहार प्रत्याशी हैं, और यही कारण है कि उन्होंने प्रत्याशी मीना शर्मा ( रंजन शर्मा) को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए वार्ड 17 के प्रबुद्ध नागरिकों से विनम्र अपील की है। उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर बहुत ही जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोग चाहिए, जो वार्ड के हर एक नागरिकों की समस्याओं को सुन सके और तुरंत समाधान भी कर सके, जो वार्ड के विकास के लिए कुछ नया करने में सक्षम हो इस लिहाज से मीना शर्मा( रंजन शर्मा)एक योग्य उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं की यदि बात करें तो महिलाओं के साथ घट रही लगातार अपराध की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वार्डों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ते हुए सभी चौक ,चौराहा व स्कूल कॉलेज के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की जाएगी। मृतकों के अग्नि संस्कार के लिए बीपीएल कार्ड धारी को ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारी की जानकारी सार्वजनिक रूप से की जाएगी ताकि वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जा सके। वार्ड वासियों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निशुल्क टैंकर की व्यवस्था कराई जाएगी। वार्ड की बेटियों की शादी के लिए निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वृद्ध ,दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त कराई जाएगी। युवाओं को रोजगार देने के लिए निकाय क्षेत्र में यूथ हब का निर्माण किया जाएगा। सभी वार्डों में सब्जी बाजार बनाया जाएगा। इस तरह से आकर्षक घोषणा पत्र जारी कर कांग्रेस अपनी जीत तय करने मैदान में उतर चुकी है।
Live Cricket Info