Bilaspur news:–कोरोना के देशभर में अब तक 6815 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 68 मरीजों की मौत हो गई है। बिलासपुर शहर में तीन नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में 13 सक्रिय मरीज कोरोना के है। विनोबा नगर, ग्रीन पार्क और टिकरापारा से मरीज पाए गए है। सभी होम आइसोलेटेड है और सभी की स्थिति सामान्य है।
Bilaspur बिलासपुर। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ ही बिलासपुर शहर में कोरोना के 3 नए मामले, सामने आए है। देश के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। अब तक देशभर में 6815 कोरोना मरीज सामने आए है। देशभर में अब तक कोरोना से 68 लोगों की जान जा चुकी है।
बिलासपुर में कोविड-19 के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नए मामलों में विनोबा नगर का 21 वर्षीय युवक, ग्रीन पार्क की 34 वर्षीय महिला और टिकरापारा के 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। राहत की बात यह है कि तीनों संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल वे होम आइसोलेटेड हैं।
नोडल अफसर डॉ. प्रभावत श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। यानी इन मामलों में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला हो सकता है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है और उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है। डॉक्टरों का मानना है कि भले ही केस की संख्या अभी कम है, लेकिन लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है। इसलिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनना, हाथों की नियमित सफाई और भीड़-भाड़ से बचना अभी भी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि हल्के लक्षण दिखने पर भी लोग तुरंत जांच करवाएं और खुद को आइसोलेट करें। समय पर सतर्कता ही कोरोना की रोकथाम में सबसे बड़ा हथियार है।

