छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों में खुलेंगे प्रदूषण जांच केंद्र, कंपनियों ने दी सहमति

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंपों में वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए पीयूसी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने इस पहल पर सहमति जता दी है, जिससे वाहन चालकों को पीयूसी प्रमाण पत्र बनवाने में सुविधा होगी और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 4 फरवरी को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत 7 फरवरी को परिवहन सचिव और आयुक्तों की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें पेट्रोलियम कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने अपने पेट्रोल पंपों में पीयूसी सेंटर स्थापित करने पर सहमति जताई। यह निर्णय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में इंडियन ऑयल के मुख्य प्रबंधक उपेन्द्र गिरी, भारत पेट्रोलियम के चीफ मैनेजर बी. देवकुमार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधक श्रेयस गुप्ता, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सहित परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में अहम कदम
पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्रों की स्थापना से वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। यह पहल राज्य में पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Live Cricket Info