छत्तीसगढ़

बागबाहरा-पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र में वोटिंग 20 को, मतदान दल रवाना

महासमुंद । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत जिले के बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान कल 20 फरवरी को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में बागबाहरा एवं पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 237 पंचायतों के 506 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इन सभी मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बागबाहरा के एसडीएम उमेश कुमार साहू एवं रिटर्निंग अधिकारी जुगल किशोर पटेल ने जनपद पंचायत कार्यालय, बागबाहरा से तथा पिथौरा के एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी नितिन ठाकुर ने चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। मतदान दलों को मतपेटी सहित मतदान संबंधी अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी मतदान दलों को सकुशल और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। बागबाहरा एवं पिथौरा जनपद क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है।

 

गौरतलब है कि बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 111 ग्राम पंचायत हैं एवं मतदान केन्द्र 228 हैं। जिसमें एक लाख 53 हजार 281 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 75 हजार 217 व महिला मतदाता 78 हजार 62 एवं 02 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों के लिए 19 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 117 प्रत्याशी, सरपंच के 105 सीटों के लिए 405 प्रत्याशी और पंच के 629 सीटों के लिए 1481 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है।

  RAIPUR:6 सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, 5.5 लाख का माल बरामद…

 

 

इसी प्रकार जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायत है एवं मतदान केन्द्र 278 बनाए गए हैं। जिसमें एक लाख 75 हजार 611 मतदाता है, इनमें 85 हजार 819 पुरुष मतदाता व 89 हजार 790 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। जनपद पंचायत पिथौरा में जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 126 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 08 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 04 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 106 प्रत्याशी, सरपंच के 117 सीटों के लिए 433 प्रत्याशी और पंच के 445 सीटों के लिए 996 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है। 20 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्रों का उपयोग करेंगे। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला, और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान के बाद पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए मतगणना उसी दिन होगी, लेकिन अधिकृत रूप से 22 फरवरी को सारणीकरण किया जाएगा। वहीं, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 23 फरवरी को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button