

कोंचरा (बेलगहना) जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोंचरा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया,

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेलगहना के पूर्व जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो बलिदान दिया, वह कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए डॉ. मुखर्जी का संघर्ष आज भी प्रासंगिक है।

कार्यक्रम में प्रभात कुमार पाण्डेय ने डॉ. मुखर्जी के त्याग और तपस्या को भी याद किया। पाण्डेय जी ने इस अवसर पर बताया कि डॉ. मुखर्जी ने न केवल अटल बिहारी वाजपेयी के भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी, बल्कि यह भी कहा था कि कश्मीर सदा भारत का हिस्सा रहेगा संगोष्ठी में अनेक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद सदस्य बेलगहना प्रभात कुमार पाण्डेय, विश्वनाथ पटेल, मोहन यादव, जगदीश गुप्ता, राम कृपाल नेतु, सरपंच प्रतिनिधि गणपत मरावी, दुर्गेश पटेल,पुरुषोत्तम यादव, सोहन राज, राम प्रताप सिंह,नंकेश्वर पटेल, संतोष,महेन्द्र पटेल, साहित्य पटेल, प्रियांशु पटेल, गोतम श्रीवास,जगदीश पटेल, रेवा पटेल, शिव कुमार श्रीवास, बैजनाथ पटेल,
Live Cricket Info