शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दैहिक शोषण –पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा | 25 जून 2025 छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और दैहिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं, इस अपराध में सहयोग करने वाले दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने धरदबोचा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में तेजी से कार्रवाई की गई। केवल 16 दिनों के भीतर पुलिस ने न केवल अपहृत नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि मुख्य आरोपी समेत तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या था मामला?
दिनांक 09 जून 2025 को चांपा थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि एक नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाया गया है। शिकायत मिलते ही चांपा पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया और छानबीन शुरू की।
ऐसे हुआ खुलासा
जांच के दौरान चांपा पुलिस की टीम ने लगातार खोजबीन करते हुए तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर नाबालिग बालिका को महादेव देवांगन नामक युवक के कब्जे से बरामद किया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि महादेव ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और शारीरिक संबंध बनाए।
लड़की ने यह भी बताया कि महादेव के दो साथी – टीकम पारकर और विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन ने उसे घर से भगाने में पूरी मदद की थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. महादेव देवांगन – उम्र 23 वर्ष, निवासी बेलदारपारा, चांपा (मुख्य आरोपी)
2. टीकम पारकर – उम्र 22 वर्ष, निवासी बेलदारपारा, चांपा (सहयोगी आरोपी)
3. विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन – उम्र 19 वर्ष, निवासी बेलदारपारा, चांपा (सहयोगी आरोपी)
पुलिस कार्रवाई की तारीफ
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा अंजाम दी गई। पूछताछ और सबूतों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
टीम जिनकी भूमिका रही अहम:
➡️ निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी, चांपा)
➡️ उप निरीक्षक उमेंद्र मिश्रा
➡️ सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल दिवाकर
➡️ आरक्षक प्रहलाद दिनकर
➡️ महिला आरक्षक संगीता लहरे
इन सभी ने संयुक्त रूप से सक्रिय भूमिका निभाकर यह संवेदनशील मामला सुलझाया।
Live Cricket Info