
थाना प्रभारी रजनीश सिंह की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बदला लेने जा रहे आरोपी को दबोचा!
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में होली के दौरान हुए विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमले की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। थाना प्रभारी रजनीश सिंह की तेज निगाहों और सतर्क टीम की मुस्तैदी से आरोपी अनिश यादव (19 वर्ष, निवासी गणेश नगर) को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला?
प्रार्थी संजय कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 मार्च 2025 को होली के दिन आरोपी अनिश यादव ने अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया था और फिर फरार हो गया। घटना के बाद से आरोपी ग्राम निपनिया में छिपा हुआ था।
लेकिन थाना प्रभारी रजनीश सिंह और उनकी टीम लगातार आरोपी पर नजर रखे हुए थी। आज दिनांक (21 मार्च 2025) को जब आरोपी पुनः धारदार चाकू लेकर संजय कुमार पर जानलेवा हमला करने जा रहा था, तभी सिरगिट्टी पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा।
थाना प्रभारी की मुस्तैदी से बची जान
सिरगिट्टी पुलिस की सतर्कता से यह स्पष्ट है कि थाना प्रभारी रजनीश सिंह अपराध पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उनकी कुशल रणनीति और टीम वर्क की बदौलत आज एक बड़ी घटना टल गई।
आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त कर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
शहर में बढ़ती वारदातों पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सिरगिट्टी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। थाना प्रभारी रजनीश सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई शहर में कानून–व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है।


