16.91 लाख का राशन घोटाला: चांपा की सरकारी दुकान से चावल-नमक उड़ाकर फरार हुआ था सोहन यादव, पुलिस ने धर दबोचा

चांपा, जांजगीर-चांपा – शासकीय उचित मूल्य दुकान में हुए लाखों रुपए के राशन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए थाना चाम्पा पुलिस ने आरोपी सोहन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी पर चावल और नमक समेत कुल ₹16,91,588 की राशन सामग्री के गबन का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, चांपा के बिर्रा रोड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था मर्यादित चाम्पा द्वारा किया जा रहा था, जिसमें विक्रेता की जिम्मेदारी आरोपी सोहन यादव (53 वर्ष), निवासी तहसील कार्यालय पास, जगदल्ला, थाना चाम्पा के पास थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने महीनों तक बड़े पैमाने पर राशन सामग्री में हेराफेरी करते हुए शासन को चूना लगाया।
घोटाले का खुलासा तब हुआ जब संबंधित विभाग द्वारा स्टॉक और वितरण का मिलान किया गया, जिसमें भारी अनियमितता सामने आई। इसके आधार पर थाना चाम्पा में दिनांक 4 मई 2025 को आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4), 316(5) बीएनएस तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चाम्पा पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और अंततः उसे उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी और गबन की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर 5 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और उनकी टीम की तत्परता और मुस्तैदी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने न सिर्फ समय पर कार्रवाई की बल्कि लाखों की सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग को उजागर भी किया।
Live Cricket Info