एक पंचायत इस वक्त सुर्खियों में है। ग्राम पंचायत पंच या सरपंच पद के लिए नामांकन अब तक नहीं भरा है

बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा
जिला,जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि आज

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इस बीच इस एक ग्राम पंचायत में लोगो का । आलम यह है कि यहां सरपंच और पंच पद के लिए एक भी नामांकन तक नहीं हुआ है। बिलासपुर जिले के कोटा में स्थित है मिट्टू नवागांव ग्राम पंचायत। यह पंचायत इस वक्त सुर्खियों में है। ग्राम पंचायत की चर्चा विकास कार्यों को लेकर नहीं हो रही है बल्कि चर्चा में यह पंचायत इसलिए है क्योंकि इस बार यहां से किसी ने भी पंच या सरपंच पद के लिए नामांकन नहीं भरा है। ग्राम पंचायत 8 गांवों को मिलाकर बनी है।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा जनपद पंचायत की मिट्टू नवागांव के पंचायत एक ऐसी पंचायत है जहां सरपंच सहित पंचों के खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है यहां सभी 11 वार्ड के लिए निर्विरोध पंच व सरपंच चयन किए जायेंगे गांव में पंच-सरपंच के चुनाव नहीं होना बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। गांव के लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं। ऐसे गांव को वे प्रोत्साहन राशि के अलावा विकास कार्यों में पूरी सहायता मिलेगी
जिला,जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नामांकन 27 जनवरी से प्रारंभ है, जिसका अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारत है। प्राप्त नामांकन का संवीक्षा 4 फरवरी को किया जाएगा, जिससे पात्र अपात्र स्पष्ट होगा। प्रत्याशियों की सूची, चुनाव चिन्ह और नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारत है।
Live Cricket Info