
रतनपुर, जिला बिलासपुर।
थाना रतनपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। रतनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामला क्या है?
14 मई 2025 को रतनपुर निवासी रमेश प्रधान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08 मई की रात 9 बजे वह अपने परिवार के साथ मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला बंद कर चाबी पटनी में रखी गई थी। रात करीब 11 बजे उसके माता–पिता लौटे, और वह खुद रात 1 बजे घर आया।
अगली सुबह जब रमेश को पैसों की जरूरत पड़ी और उसने अलमारी खोली, तो उसमें रखे ₹80,000 नकद व कीमती जेवरात गायब मिले। किसी ने ताला खोलकर अलमारी से पैसे और जेवर चोरी कर फिर से दरवाजा बंद कर दिया था। मामला संदिग्ध था, इसलिए पुलिस ने जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना से टूटी गुत्थी
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ले का ही रहने वाला भोला नेताम (35 वर्ष) घटना के बाद अपने ससुराल ग्राम ढोलगी, थाना लोरमी, जिला मुंगेली चला गया है। सूचना पाकर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी भोला नेताम ने चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि 08 मई की रात उसने रमेश प्रधान को शादी में जाते देखा और परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर घर का ताला खोलकर अंदर घुसा। अलमारी से उसने ₹60,000 नगद और सोने–चांदी के जेवर चुरा लिए। उसने यह भी बताया कि चोरी के ₹15,000 उसने खर्च कर दिए हैं।
बरामद मशरूका (माल):
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
₹45,000 नगद
चांदी के जेवर: 02 नग लच्छा, 01 चैन, 02 बिछिया, 01 चाबी गुच्छा
सोने के जेवर: 06 लॉकेट, 04 गेहूं दाना, 01 जोड़ी टॉप्स
कुल अनुमानित कीमत: ₹1,65,000
पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया मामला
रतनपुर पुलिस ने पूरे मामले की जांच तत्परता से करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, आरक्षक कीर्ति पैकरा एवं महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Cricket Info