अपराधछत्तीसगढ़दंतेवाड़ादुर्ग

पांच साल की मासूम बच्ची के साथ 13 साल के चाचा ने किया रेप, वहीं 14 साल के नाबालिग लड़के ने तीन साल की बच्ची से किया रेप, हालतनाजुक

दंतेवाड़ा और दुर्ग जिलों में तीन और पांच साल की मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि दोनों ही मामलों में आरोपी खुद नाबालिग है और बच्चियों के परिवार से या पड़ोसी है। दोनों मामलों में पुलिस ने नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।

Durg/ Dantewada दुर्ग/ दंतेवाड़ा:– छत्तीसगढ़ के दुर्ग और दंतेवाड़ा जिले में बच्चियों से रेप का वीभत्स मामला सामने आया है। दोनों मामले में रेप करने वाले भी 13 और 14 साल के नाबालिग हैं। दोनों मामलों में आरोपी नाबालिगों को हिरासत में ले पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पहली घटना दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है
घटना में 5 वर्षीया पीड़िता और उसके साथ घिनौनी हरकत करने वाले 13 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना कल 16 मई शुक्रवार की है। 5 वर्षीय मासूम नाबालिग के घर के ही बाजू में उसका 13 वर्षीय चाचा रहता है। चाचा ने छठवीं क्लास की परीक्षा पास की है और सातवीं क्लास में इसी वर्ष गया है। कल शाम को बच्ची मोहल्ले के राशन दुकान से चिप्स लेने गई थी। इसी वक्त नाबालिक भी दुकान गया हुआ था। वही से वह बच्ची को अपने घर खेलने के लिए ले आया। बच्ची को पहचानने के कारण वह चाचा के साथ चली गई।

काफी देर तक जब बच्ची वापस नहीं लौटी तब उसकी मां उसे खोजते हुए पड़ोस के घर में पहुंची। उसे इस दौरान सब कुछ ठीक नहीं लगा और संदेह हुआ तो वह बच्ची को लेकर अपने घर आ गई और बच्ची से पूछताछ की। तब बच्ची ने अपना इनरवियर उतारने और चाचा के द्वारा पेंट उतारने की बात अपनी मां को बताई। बच्ची को विश्वास में लेकर सबकुछ पूछने के बाद उसने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी।

परिजन बच्ची को लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। यहां पुलिस ने अपराध क्रमांक 227/25 धारा 64,65(2)बीएनएस,चार– सीएचएल,6– सीएचएल के तहत मामला दर्ज कर लिया। आज सुबह नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।

  लेखापाल के चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची जारी

दूसरा मां दंतेवाड़ा जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र का है। बच्ची के ठीक घर के बगल में रहने वाले परिवार के रिश्तेदारी में आए 14 वर्षीय नाबालिग ने 3 साल की नाबालिग से रेप की घटना को अंजाम दिया है। बच्ची के घर के बाजू में नाबालिग के मामा रहते हैं। नाबालिक गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आया था। दोनों परिवारों का एक दूसरे के आना जाना था। नाबालिक भी बच्ची के घर में लगातार आना-जाना करता था।

13 मई को बच्ची के परिजन कार्यवश कहीं बाहर गए थे। उन्होंने पड़ोसियों के पास बच्चों को देखभाल के लिए छोड़ा था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर नाबालिग ने बच्ची से दुष्कर्म किया। घर वाले जब वापस लौटे तब तक बच्ची की हालत और खराब हो गई थी। बच्ची की स्थिति देखते हुए तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। जहां दो दिनों तक बच्ची की स्थिति गंभीर रही। बच्ची का ईलाज करने वाली जिला अस्पताल की डॉक्टर प्रियंका सक्सेना के अनुसार बच्चों की कंडीशन ऐसी थी कि उसे देखकर इलाज के दौरान उन्हें रोना आ गया था। तीन दिनों के इलाज के बाद अब बच्ची की स्थिति सामान्य हुई और उसे छुट्टी दी जा सकी।

फ़रसपाल थाने ने परिजनों की शिकायत पर 13 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।

बच्चियों के साथ नाबालिगों द्वारा हुए दुष्कर्म के दो मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और बच्चों के हाथ में मोबाइल मिलने तथा ऑनलाइन पोर्न वीडियो के चलते नाबालिगों की मानसिकता पर भी असर पड़ा है और वे कम उम्र में भी इस तरह की कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं और अपना खुद का भी भविष्य खराब कर ले रहे हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button