ChhattisgarhINDIAअच्छी ख़बरअंबिकापुरलापरवाही

CG News:–प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर 14 पंचायत सचिवों का रोका गया वेतन

Ambikapur अंबिकापुर। शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर 14 ग्राम पंचायत सचिवों के माह मई 2025 के वेतन पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा विनय कुमार अग्रवाल द्वारा  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अंतर्गत समस्त जनपदों की समीक्षा बैठक ली गई थी। बैठक में उनके द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्ष 2024-25 में जिले को इस योजना के तहत जो लक्ष्य मिला है उसे पूरा करने सभी काम कर रहे हैं, इसके बाद भी प्रगति नहीं लाना योजना के लक्ष्यपूर्ति में बाधक बन रहा है।

इनका रोका गया वेतन:–

विगत एक माह में लगातार न्यून प्रगति वाले पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें ग्राम बड़ादमाली के सचिव रामवृक्ष यादव, टपरकेला के नन्दलाल केरकेट्टा, लटोरी के अरूण सोनवानी, खुटिया के शिवभरोस राम, मानपुर के उर्मिला यादव, महेशपुर के राजकुमार, बकनाकला के मंगेश्वर, चंगोरी के सचिव प्रकाश यादव, ललाती सचिव गजानन्द राम, सरमना सचिव प्रकाश तिग्गा, बंशीपुर सचिव सुखलाल राम, सरगा के सचिव युवराज पवन गुप्ता, चैनपुर के सचिव सोनेकमल लकड़ा और उरंगा के सचिव सुषमा महंत शामिल हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button