छत्तीसगढ़

रायगढ़ में पुलिस का विशेष अभियान : पहचान छिपाकर रह रहे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

रायगढ़, 23 अप्रैल । जिले में बाहर से आकर पहचान छिपाकर रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिलेभर में विशेष मुसाफिर जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पूंजीपथरा और कोतवाली थाना क्षेत्र में 37 व्यक्तियों की पहचान जांचकर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

अक्सर दूसरे जिलों में अपराध कर अपराधी तत्व रायगढ़ जैसे शांत क्षेत्रों में छिपकर रहते हैं और यहां भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस समय-समय पर इनकी छानबीन करती है। बुधवार को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे 19 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। उनके आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्रों के साथ फिंगरप्रिंट भारत सरकार के नेफिस और नेटग्रिड सॉफ्टवेयर में अपलोड किए गए, जिससे उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच हो सके।

 

इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि सभी 19 व्यक्ति रायगढ़ में लंबे समय से पहचान छिपाकर रह रहे थे। इस पर पुलिस ने सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए धारा 128 BNSS तथा पृथक से धारा 170/126, 135(3) BNSS के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।

 

इसी तरह थाना कोतवाली अंतर्गत थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में रह रहे 18 ऐसे व्यक्तियों को थाने तलब किया गया जिन्होंने पूर्व में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई थी। जांच में पहचान छिपाकर रहना प्रमाणित होने पर इन्हें भी समान धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया।

 

कोतवाली और पूंजीपथरा थाने की कार्रवाई में पकड़े गए व्यक्तियों में अधिकांश पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा जिले के रहने वाले हैं, जो रायगढ़ के चक्रधरनगर, पूंजीपथरा, गेरवानी, उर्दना व भैंसाकोठा जैसे इलाकों में अलग-अलग किराये के मकानों में रह रहे थे।

रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के विशेष जांच अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि जिले में बाहरी आपराधिक तत्वों की घुसपैठ को रोका जा सके। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी बाहरी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगें तो तत्काल निकटतम थाना को सूचित करें।

 

पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई–

 

नरुल इस्लाम पिता इसरफुल शेख उम 39 वर्ष ग्राम गाबगाझी पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

नुईमुल हक पिता शेख इजाबुल उम 50 वर्ष ग्राम पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद द पश्चिम बंगाल हाल मुकाम गेरवानी स्टार ढाबा पूंजीपथरा रायगढ़

मोह० इशा पिता आबु समा शेख उम्र 31 वर्ष ग्राम डिही ग्राम पोस्ट दफाहट थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम गेरवानी स्टार ढाबा पूंजीपथरा रायगढ़

नरजिम शेख पिता खैरुल हक उम 24 वर्ष ग्राम पोस्ट महादेव नगर थाना फडक्का जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम गेरवानी स्टार ढाबा पूंजीपथरा रायगढ़

धनजोय दास पिता सकन दास उम वर्ष 37 ग्राम पोस्ट बलिया थाना सागोरदेही जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम उर्दना वेलकम ढाबा रायगढ़

कालू हुसैन पिता मुशारिफ शेख उम 35 वर्ष ग्राम डांगापारा पोस्ट पटकेन पारा थाना सागरडेगी जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम बिन्नी ढाबा पूंजीपथरा

अनेरुल शेख पिता हुसैन मोहम्मद उम 46 वर्ष ग्राम हंकरहाट पोस्ट गौरीपुर थाना सागुरदिही जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल बिन्नी दाबा पूंजीपथरा

कबीरूल शेख पिता शेनारुल हक उम्र 22 वर्ष ग्राम मदना पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

  छत्तीसगढ़ में सिस्टम का “राम नाम सत्य” देखिए वीडियो

खायर शेख पिता सैमसुल शेख उम्र 43 वर्ष याम छाबगाछी पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

शाहिन आलम पिता इस्माइल शेख उम 22 वर्ष ग्राम खानपुर पोस्ट छाबघाटी थाना सुती 2 जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

जनीरूल शेख पिता राशिद अली उम्र 36 वर्ष ग्राम मदना पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जीना मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

दालू शेख पिता तोफाजुल शेख उम 44 वर्ष ग्राम गाबगाझी पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

मशुद शेख पिता शेख जामिरुल इस्लाम उम 24 वर्ष ग्राम खानपुर पोस्ट छाबघाटी थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा अब्दुल सत्तार उर्फ चुन्ना के किराये के मकान रायगढ़

कालू शेख पिता रैजूल शेख उम्र 36 वर्ष ग्राम पोस्ट रघुनाथपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

महबूब शेख पिता जारजिस शेख उम 25 वर्ष ग्राम पोस्ट अराजी रमाकांतपुर थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम भैंसाकोठा किराया मकान चक्रधरनगर रायगढ़

समीरूल शेख पिता मुन्जूर अली उम्र – 48 वर्ष निवासी शीतेश नगर थाना लालगोला जिला मुर्शिदाबाद (WB) हा० मु० उर्दना रायगढ़

कलीमुद्दीन शेख पिता अनेश शेख उम्र 60 वर्ष निवासी मयनदगा थाना सगौरडीगही जिला मुर्शिदाबाद (WB) हा० मु० उर्दना रायगढ़

हबीबर रहमान पिता अलाउद्दीन शेख उम्र 42 वर्ष निवासी बलिया थाना सगौरडीगढ़ी मिला मुर्शिदाबाद (WB) हा० मु० उर्दना रायगढ़

सफीकुल शेख पिता आमीर शेख उम्र 30 वर्ष निवासी बलिया थाना सगौरडीगही जिला मुर्शिदाबाद (WB) हा० मु० उर्दना रायगढ़

 

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई–

 

दाउद अली पिता अमजद अली उम्र 34 साल सा0 खेड़िया पोस्ट पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

जांहगीर पिता नफौर अहमद उम्र 27 साल सा0 रघुनाथपुर थाना पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

हसनुज्जमन पिता मैनुल हक उम्र 29 साल सा0 खेड़िया पोस्ट कतलामारी जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

नसीरूद्दीन पिता सफीकुल आलम उम्र 30 साल सा0 हरिपुर जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

रकीब हुसैन पिता रेजाउल हक उम्र 22 सा0 खेड़िया पोस्ट पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

तोहिद आलम पिता रेजाउल हक सा0 खेड़िया पोस्ट कतलामारी जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

साहबुद्दीन पिता इलियास उम्र 22 सा0 सा0 खेड़िया पोस्ट कतलामारी जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

सोहेल तनबीर पिता इलियास उम्र 36 साल सा0 हरिपुर पोस्ट हरिपुर जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

रहमत अली पिता अलताब हुसैन उम्र 25 साल0 भगबनपुर थाना रतवा जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

तारिक अनवर पिता इलियास अली उम्र 20 साल सा0 खेड़िया पोस्ट कतलामारी जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

नसरूद्दीन पिता जुल्लू रहमन उम्र 46 सा0 रघुनाथपुर थाना पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

अतिजुर रहमन नुरूल इस्लाम उम्र 24 सा0 समसी पोस्ट समसी थाना रोतवा जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

फारूक अब्दुला पिता सैफउद्दीन उम्र 23 साल सा0 खेड़िया थाना पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

इंजामुल हक पिता अबुजर उम्र 20 साल सा0 खेड़िया थाना कतलामारी जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

अलंगीर पिता नेफाउर रहमन उम्र 27 साल सा0 रघुनाथपुर थाना पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

अलियुल पिता अतौर रहमन उम्र 32 साल सा0 खेड़िया थाना पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

सदीकुल इस्लाम पिता असरैल उम्र 36 साल सा0 रघुनाथपुर थाना पुखुरिया जिला माल्दा वेस्ट बंगाल

कुश कुमार पिता संतराम कष्यप उम्र 25 साल सा0 भाठापारा नैला वार्ड नंबर 01 जिला जांजगीर चांपा

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button