पानी मोटर पंप चोरी के आरोपी गिरफ्तार, बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पानी मोटर पंप चोरी के आरोपी गिरफ्तार, बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपी के कब्जे से चोरी गया सबमर्सिबल पंप और घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की गई है।

बिलासपुर/कोटा। चौकी बेलगहना पुलिस ने खेत से चोरी हुए पानी मोटर पंप की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मामला इस प्रकार है
दिनांक 08 मार्च 2025 को प्रार्थी ने चौकी बेलगहना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत/प्लाट से सबमर्सिबल मोटर पंप (कीमत लगभग ₹20,000) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

विवेचना के दौरान संदेही कमल उर्फ जकलू यादव पिता दुकालू यादव उम्र 40 वर्ष, निवासी नगोई भदरापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने मोटर पंप चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने चोरी का सामान अपने घर में छुपा कर रखा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर चोरी गया सबमर्सिबल पंप तथा घटना में प्रयुक्त साइकिल को जप्त किया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल 520 नरेन्द्र कुमार पात्रे आरक्षक संदीप शर्मा आरक्षक ईश्वर नेताम
की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 303(2) BNS के तहत कार्रवाई की है।
Live Cricket Info