Bilaspur Crime News:– शराब के लिए पैसा नहीं मिला तो गणेश पंडाल में चला चाकू, पुलिस ने बदमाश को दबोचा

बिलासपुर, – गणेश पंडाल में भजन-कीर्तन की तैयारी चल रही थी, तभी शराब के लिए पैसा मांगने आया बदमाश मना करने पर आगबबूला हो गया। पहले गाली-गलौज और मारपीट, फिर निकाला धारदार चाकू और युवक के सिर पर कर दिया हमला। वारदात से माहौल में हड़कंप मच गया। सूचना पर सरकंडा पुलिस हरकत में आई और चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी
सागर डहरे उर्फ रेनी, पिता दृगपाल डहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर।
कैसे हुआ हमला?
04 सितम्बर की रात करीब 9 बजे सत्यम दास मानिकपुरी अपने साथियों के साथ गणेश पंडाल में पूजा की तैयारी कर रहा था। तभी सागर डहरे अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। सत्यम ने इंकार किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से सत्यम के सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ सत्यम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा, एसएसपी राजनेश सिंह (भापुसे) ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल की देखरेख में थाने से टीम बनाई और इलाके में घेराबंदी की। आरोपी सागर डहरे को पकड़ लिया गया और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से धारदार चाकू जब्त कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
📌 URL और टैग
Tags:
BilaspurCrime #SarkandaPolice #KnifeAttack #RajneeshSinghIPS #BilaspurNews #ChhattisgarhPolice #GaneshPandalIncident #CrimeReport
Live Cricket Info