
बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा

बिलासपुर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, धारण और विक्रय पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश और प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की गई। 09 फरवरी 2025 को जिले के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 227.75 लीटर महुआ शराब और 225 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। इस दौरान 14 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

14 ठिकानों पर छापेमारी, 11 गंभीर मामले दर्ज
आबकारी विभाग की टीम ने अमतरा, धनवारपरा, कछार, निरतु, घुटकू, लमेर, सेंदरी, डोमगांव, लावर और सोनसरी सहित कई गांवों में छापेमारी की। इस दौरान 11 मामलों में आरोपियों को जेल भेजा गया, जबकि अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद शराब की मात्रा
संगीता मरावी (अमतरा, कछार) – 20 लीटर महुआ शराब
कौशिल्या बाई (धनवारपरा) – 18 लीटर महुआ शराब
छोटू धनवार (धनवारपरा) – 15 लीटर महुआ शराब
बंदे लोनिया (घुटकू) – 13 लीटर महुआ शराब
सीमा लोनिया (घुटकू) – 9 लीटर महुआ शराब और 225 किलोग्राम महुआ लहान
बृहस्पति लोनिया (घुटकू) – 8.5 लीटर महुआ शराब
छतबाई लोनिया (घुटकू) – 9.5 लीटर महुआ शराब
विशुन बाई (घुटकू) – 8 लीटर महुआ शराब
गणेश लोनिया (घुटकू) – 9 लीटर महुआ शराब
सुरेंद्र कुमार (लावर, मस्तूरी) – 9 लीटर महुआ शराब
सोनसरी (पचपेड़ी) – अज्ञात से 95 लीटर महुआ शराब जब्त इसके अलावा, पुनीतराम लोनिया (घुटकू) से 120 लीटर, गुलाल नवरंगे (डोमगांव) से 4 लीटर और कमल बंजारे (पचपेड़ी) से 3 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
सख्त कार्रवाई के निर्देश, टीम ने दिया बड़ा योगदान आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, उपनिरीक्षक छबि पटेल, धर्मेंद्र शुक्ल, नेतराम बंजारे, रमेश दुबे और मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, अनिल पांडे, वीरभद्र जायसवाल सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
आबकारी विभाग ने साफ किया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Live Cricket Info