अच्छी ख़बरछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यकारिणी घोषित: पहली बार बिलासपुर को मिली कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

रायपुर, -छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। चेंबर के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कार्यकारिणी विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार संगठन को समावेशी और मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया है।

सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि चेंबर के 50 सालों के इतिहास में पहली बार बिलासपुर को कार्यकारी अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक जिम्मेदारी दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कमल सोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी को चेंबर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें संगठन, संविधान संशोधन और समन्वयक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपे गए हैं।

इस नियुक्ति को व्यापारिक क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे बिलासपुर के व्यापारियों में विशेष उत्साह देखा गया

वरिष्ठ व्यापारियों को संरक्षक मंडल में स्थान

नई कार्यकारिणी में प्रदेश के दिग्गज व्यापारियों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। इन नामों में शामिल हैं:
• श्री श्रीचंद सुंदरानी
• श्री पूरनलाल अग्रवाल
• श्री खुबचंद पारख
• श्री बलदेव सिंह भाटिया
• श्री शिवराज भंसाली
• श्री यू. एन. अग्रवाल
• श्री मगन भाई पटेल
• श्री चतुर्भुज अग्रवाल

कार्यकारी अध्यक्षों की नई टीम

चेंबर की नई टीम में कई अनुभवी नामों को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है:
• श्री राधाकिशन सुंदरानी
• श्री राजेश वासवानी
• श्री ललित जेसिंह
• श्री विनय बजाज
• श्री विक्रम सिंघदेव
• श्री कमल सोनी
• श्री जसप्रीत सजुजा

  Bilaspur News:– डिप्टी सीएम ने शाला प्रवेशोत्सव में छात्राओं से पूछी मांगें, फिर छात्राओं द्वारा 100% रिजल्ट देने के वादे पर तत्काल मांगें पूरी करने के दिए निर्देश, देखें वीडियो

अन्य प्रमुख पदाधिकारी
• चेयरमेन: श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल
• वाइस चेयरमेन: श्री चेतन तारवानी

सलाहकार मंडल में शामिल हुए ये नाम

व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े अनुभवी नामों को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

श्री त्रिलोकचंद बड़िया, श्री सरल मोदी, श्री लाभचंद बाफना, श्री छगन मुंदड़ा, श्री संजय रंगटा, श्री अरविंद जैन, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री लक्ष्माशी पटेल, श्री किशोर आहुजा, श्री सुशील अग्रवाल, श्री मोहनलाल तेजवानी, श्री अशोक मलानी, श्री अमर गिदवानी, श्री जयंती भाई पटेल, श्री चंदर विधानी, श्री विजय मुकीम, श्री गुर्जीत सिंह संधु, श्री विनोद तलरेजा, और श्री दीपक रहेजा।

अध्यक्ष सतीश थौरानी का बयान

प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा,
“नई कार्यकारिणी प्रदेश के व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित होकर कार्य करेगी। सुशासन और आर्थिक विकास हमारा मूल लक्ष्य है। जल्द ही शेष पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी।”

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button