Bilaspur News:– नरेश साहू आत्महत्या मामला: पुलिस में जांच तेज, एसआई लाइन अटैच, आईपीएस खुद संभालेंगे

Bilaspur News:– हिंदू संगठन से जुड़े युवक की आत्महत्या के बाद उठे विवाद और बवाल के बीच एसएसपी ने मामले की जांच कर रहे एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी गगन कुमार को दी गई है।
Bilaspur, बिलासपुर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नरेश साहू की आत्महत्या ने जिले में सनसनी फैला दी। इस घटना के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली में जांच कर रहे एसआई गणेश राम महिलांगे को लाइन अटैच कर दिया। पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार को सौंपी गई है।

मृतक का विवरण और घटना:
नरेश साहू (19), जिला मुंगेली के बामपारा कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी, बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंगराजपारा गणेश चौक में प्राइवेट जॉब करता था। वह हिंदू संगठन से भी जुड़ा था। कुछ दिन पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में हिंदू संगठन की ओर से रैली और प्रदर्शन किया गया, जिसमें नरेश साहू भी शामिल था। इस प्रदर्शन में बांग्लादेश के पीएम का पुतला दहन किया गया और नरेश ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
मारपीट की घटना:
इसके बाद नरेश ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि सोहेल खान ने उसे धार्मिक संगठन से जुड़े होने के आरोप में मारपीट की। शिकायत के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को नरेश अपनी बाइक से शनिचरी रपटा होते हुए चिंगराजपारा जा रहा था। इसी दौरान करबला क्षेत्र निवासी सोहेल खान ने उनकी बाइक रोककर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर सोहेल ने चाकू निकाल लिया, जिसे देखकर नरेश ने अपनी बाइक छोड़कर भागना सही समझा।
पुलिस जांच:
सिटी कोतवाली में नरेश ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने 161 के तहत उसका बयान लिया, जिसमें उसने घटना का पूरा विवरण नहीं दे पाया। आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भेजा, जिसमें दावा किया गया कि वह घटना के समय राजीव प्लाजा में था। पुलिस 164 के तहत बयान दर्ज कराने की तैयारी में थी।
आत्महत्या और वीडियो:
शुक्रवार को नरेश साहू बिलासपुर से मुंगेली लौटे और अपने पैतृक घर में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और जांच की। मृतक के मोबाइल में एक वीडियो मिला, जिसमें उसने कहा:
“जय श्री राम, सभी भाई को… मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। इसका कारण सोहेल खान और उसका साथी हैं। पुलिस ने मुझसे झूठा बयान लिया है… राम सिंह भैया, छत्रपाल भाई मुझे इंसाफ दिला देना। जय श्री राम, जय हनुमान।”
घटना के बाद प्रतिक्रिया और प्रदर्शन:
वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया। एसएसपी रजनेश सिंह और एडिशनल एसपी पंकज पटेल मौके पर पहुंचे, प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुतला दहन विवाद:
28 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश हिंसा के विरोध में पुराना बस स्टैंड के पास हिंदू संगठन ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इसके अगले दिन नरेश साहू के साथ मारपीट की घटना हुई।
हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं की चेतावनी:
कार्यकर्ताओं ने कहा कि नरेश को बेल्ट से पीटा गया और शरीर पर चोट के निशान हैं। सोहेल खान पहले भी अपराधी गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गिरफ्तारी:
घेराव और प्रदर्शन के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। मुंगेली कोतवाली में मर्ग दर्ज कर मामले की जांच जारी है। आगे की कार्रवाई जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

Live Cricket Info

