
बिलासपुर, रतनपुर: धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित महामाया मंदिर के कुंड में 30 मृत कछुए मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मंदिर प्रशासन और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। नवरात्रि की तैयारियों के बीच इस तरह की घटना सामने आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैसे हुई कछुओं की मौत?
मंदिर प्रशासन के अनुसार, महामाया कुंड में नहाने, कपड़ा धोने और मछली पकड़ने पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। इसके बावजूद, किसी ने कुंड में जाल डालकर कछुओं को फंसाया, जिससे उनकी मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कृत्य अवैध शिकार के मकसद से किया गया या फिर कोई और कारण था।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद महामाया मंदिर ट्रस्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं:
मंदिर परिसर के CCTV कैमरे बंद क्यों थे?
कुंड के आसपास मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जाल डालने वालों को क्यों नहीं रोका?
ट्रस्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का पालन क्यों नहीं हुआ?
वन विभाग और मंदिर प्रशासन ने क्या कहा?
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कछुओं के शवों को जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। वहीं, मंदिर प्रशासन ने घटना को गंभीर मानते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही है।


