Bilaspur न्यूज़:– पेड़ से टकराई कार और आग लगने से पूरी तरह जल गई, सवार युवकों ने कूदकर बचाई जान

बिलासपुर। रतनपुर से पोड़ी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार सिल्ली मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के कुछ ही देर बाद कार में आग लग गई। हादसे में गनीमत यह रही कि कार में सवार दोनों युवक समय रहते बाहर कूद गए और अपनी जान बचा ली। आग ने वाहन को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
थाना रतनपुर के प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि नेवसा के उसराभाठा निवासी मुकेश कुमार कोरी (28) अपने दोस्त सतीश कश्यप के साथ कार में सवार होकर पोड़ी की ओर जा रहे थे। जब वे सिल्ली मोड़ गहलानाला के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही कार से बचते हुए उनकी कार सड़क से उतर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद दोनों युवक तुरंत कार से बाहर निकले। इसी बीच कार में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही समय में पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Live Cricket Info