Bilspur news:– पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी में देरी और हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले दो टीआई हुए लाईन अटैच, सात निरीक्षकों के हुए तबादले

Bilspur news:–पॉक्सो एक्ट के फरार शिक्षक को गिरफ्तारी में देरी करने वाले और हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले दो थानों के टीआई को एसएसपी ने लाईन अटैच कर दिया है। 7 निरीक्षकों के तबादला आदेश पुलिस ने जारी किए है।
Bilaspur बिलासपुर। पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी शिक्षक की माह भर तक गिरफ्तारी नहीं करने वाले टीआई को एसएसपी ने लाईन अटैच कर दिया है। वहीं हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर सिरगिट्टी टीआई को भी लाईन भेजा गया है। इसके अलावा एक महिला सब इंस्पेक्टर को भी सिरगिट्टी थाना से लाइन की रवानगी दी गई है। कुल सात निरीक्षकों के तबादला आदेश एसएसपी ने जारी किए है।

तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह के सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुर्रे के खिलाफ स्कूल की छात्राओं ने बैड टच की एफआईआर करवाई थी। 21 अप्रैल को हुई एफआईआर के ये बावजूद एक माह तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपी सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुमार कुर्रे को अदालत सरेंडर करने आने के वक्त कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार किया गया। माह भर तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की छिछालेदर भी हुई। इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने तखतपुर टीआई देवेश सिंह राठौर को लाईन अटैच कर दिया है। वहां कोनी थाना प्रभारी किशोर केवट को भेजा गया है।
हत्याकांड के मामले में सिरगिट्टी टीआई निपटे:–
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 21 मई की रात पारिवारिक जमीन के विवाद में साहू समाज के चचेरे भाइयों के परिवार का विवाद बढ़ गया और उनमें हिंसक संघर्ष हो गया। विवाद में एक पक्ष के तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसकी गर्भवती भाई बहु घायल हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि मारपीट की सूचना देने हेतु पुलिस को फोन किया तो थाने से उन्हें जवाब मिला कि “या तो मर जाइए या फिर मार के थाना आईये।” मारपीट जैसे मामलों के लिए पुलिस नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा इस मामले में मर्डर करने वालों ने रात को ही मृतकों से पहले थाना पहुंच एफआईआर दर्ज करवा दी थी। दूसरे दिन सुबह पता चला कि रिपोर्ट करवाने वाले पक्ष ने विरोधी पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी है और खुद ही पहले आकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। इसमें टीआई रजनीश सिंह और सब इंस्पेक्टर ऐश्वर्या मिश्रा की लापरवाही सामने आई। जिस पर एसएसपी ने सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह और थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ईश्वरी मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है।
इनके हुए तबादले:–
टीआई सिरगिट्टी रजनीश सिंह और तखतपुर टीआई देवेश सिंह राठौर को लाईन भेजा गया है। किशोर केवट को सिरगिट्टी थाना प्रभारी बनाया गया है। राहुल तिवारी को कोनी थाना प्रभारी बनाया गया है।। अनिल अग्रवाल को तखतपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। रविन्द्र अनंत को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है। नवीन देवांगन को यातायात थाना भेजा गया है।

Live Cricket Info