ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़जरूरी खबरदेश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

Raipur News:– उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में पुनर्वास केंद्र की ली समीक्षा, आत्मसमर्पित नक्सलियों के कल्याण पर दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 24 अक्टूबर 2025।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने बीजापुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कई अहम निर्देश दिए।

संवेदनशील दृष्टिकोण से देखभाल की बात

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि पुनर्वास केंद्रों में रह रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों की बुनियादी आवश्यकताओं और गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि उनके लिए नाश्ता, भोजन, वस्त्र, खेलकूद सामग्री, योगाभ्यास, और सांस्कृतिक गतिविधियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

श्री शर्मा ने यह भी कहा कि पुनर्वासित नक्सलियों को शासनप्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित संवाद का अवसर मिले, ताकि वे शासन की योजनाओं और समाज की मुख्यधारा से बेहतर तरीके से जुड़ सकें।

कौशल विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के कौशल विकास प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वे पुनः समाज में सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

पारिवारिक मुलाकात और स्वास्थ्य पर फोकस

श्री शर्मा ने पुनर्वास केंद्रों में रह रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके परिजनों से मिलने की नियत तिथि तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी आत्मसमर्पित व्यक्ति का परिवारजन जेल में बंद है, तो उनसे मुलाकात की विशेष व्यवस्था की जाए।

  जांजगीर-चांपा जिला में दूरबिन पद्धति द्वारा बिना चिर फाड़ के गाल ब्लेंडर की पथरी जैसें जटिल बीमारी का पहला आपरेशन ! कृष्णा हांस्पिटल चांपा के सर्जन डाक्टर अमृता सोनी की टीम ने दुरबिन पद्धति से किया सफल आपरेशन , युवक को मिला जीवनदान

एक्सपोज़र विज़िट और डिजिटल कनेक्टिविटी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर पुनर्वासित व्यक्ति को कम से कम एक बार रायपुर भ्रमण (एक्सपोज़र विज़िट) पर ले जाया जाए, ताकि वे विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देख सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की प्रेरणा पा सकें।
उन्होंने प्रत्येक पुनर्वासित व्यक्ति को निःशुल्क मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे वे अपने परिवारों से नियमित संपर्क बनाए रख सकें।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णन वाय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों के संपूर्ण पुनर्वास और सामाजिक पुनर्स्थापन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य है कि जो लोग हिंसा का मार्ग छोड़ चुके हैं, उन्हें समाज में सम्मान और अवसर दोनों मिलें।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button