बीजेपी ने निकाला भव्य विजय जुलूस, नगर में दिखा जश्न का माहौल

रतनपुर: नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत के बाद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप और पार्टी पार्षदों ने सोमवार को नगर में विजय जुलूस निकाला। यह भव्य रैली तुलजा भवानी मंदिर से शुरू होकर करैहया पारा, माँ महामाया मंदिर, गांधीनगर होते हुए रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
रैली के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूल–मालाओं से बीजेपी नेताओं का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल–नगाड़ों के साथ नारेबाजी की और पार्टी की जीत का जश्न मनाया।

बड़े नेताओं की उपस्थिति
इस विजय जुलूस में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल और चुनाव प्रभारी वी. रामाराव समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।
नेताओं ने जताया आभार
चुनाव प्रभारी वी. रामाराव ने कहा,
“यह जीत जनता के समर्थन और बीजेपी की विकासशील नीतियों का परिणाम है। हम रतनपुर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।”

वहीं, नव-निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने कहा,
“मैं रतनपुर की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि सभी मतदाताओं की है। हमारा उद्देश्य नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना है।”

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश
इस विजय जुलूस के साथ ही नगर में भाजपा समर्थकों का जोश और उत्साह चरम पर दिखा। पूरे रतनपुर में बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा रही। अब जनता को उम्मीद है कि नवगठित परिषद नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Live Cricket Info