छत्तीसगढ़

धमतरी के 10 में से 8 सीटों पर भाजपा ने लहराया जीत का परचम

नगरी । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिला पंचायत धमतरी में भाजपा की सरकार बनना तय दिख रही है। उसी प्रकार कुरूद जनपद पंचायत की 25 सीटों में से 22 में, धमतरी जनपद पंचायत की 25 में से 18 और मगरलोड जनपद पंचायत की 23 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भाजपा जिला चुनाव कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से पूजा सिन्हा, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कुलेश्वरी गायकवाड़, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से गौकरण साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 धनेश्वरी साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से मोनिका देवांगन, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से मीना साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से टीकाराम कंवर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से अनिता ध्रुव निर्वाचित हुई हैं।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, रंजना साहू, पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम के कुशल रणनीति का परिणाम रहा है। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका कार्यकर्ताओं की है और जनता के स्नेह की है। भाजपा की सरकार धमतरी जिला पंचायत, जनपद पंचायत कुरूद, जनपद पंचायत धमतरी और जनपद पंचायत मगरलोड में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने ने कहा कि, यह जीत भाजपा के सभी कर्मठ, जुझारू और जोशीले कार्यकर्ताओं की है। सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। पार्टी की विचारधारा, मोदी की गारंटी, और राज्य की विष्णुदेव सरकार के विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाया, जिसका नतीजा ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया है।

  रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button