CG Gov Job:– आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक के 200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। 27 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। 27 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।।
Raipur रायपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने आबकारी आरक्षक के 200 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन निकाला है। 27 जून को परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि हैं।
कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के रिक्त 200 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। इसके लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए चार जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है,जो 27 जून तक भरे जाएंगे।
परीक्षा आवेदन भरने के लिए और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए vyapamcg.cg state.gov.in पर अभ्यर्थी जाकर अवलोकन कर सकते हैं। चार जून से शुरू हुए परीक्षा आवेदन पत्र 27 जून शाम पांच बजे तक भरे जाएंगे। 26 जून से 30 जून शाम 5:00 बजे तक के त्रुटि सुधार किया जा सकता है। परीक्षा की तिथि 27 जुलाई 2025 रविवार को तय की गई है। परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा शुल्क इस बैंक खाते में वापस किया जाएगा जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।
परीक्षा के लिए उम्र सीमा छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए 35 वर्ष रखी गई है। बता दे कि पिछले दिनों राज्य ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आबकारी विभाग के काम के सुचारु संचालन के लिए 90 आबकारी उप निरीक्षकों और 200 आरक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था। उप निरीक्षकों की भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी जबकि आरक्षकों की भर्ती व्यापम के माध्यम से हो रही हैं।

