Chhattisgarhआयोजनछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरलापरवाही

व्यापार मेले में घटती रौनक: लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा BNI व्यापार मेला

बिलासपुर। शहर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित BNI व्यापार मेला इस बार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। दूसरे दिन भी मेले में ग्राहक कम दिखाई दिए, जिससे व्यापारियों की बेचैनी बढ़ गई है। भीड़ की कमी और महंगे उत्पादों ने मेले की रौनक को फीका कर दिया है। वही फूड सेंटर पर ग्राहकों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। लोगों का कहना है कि खाने में न तो स्वाद है और न ही कीमतें उनकी पहुंच में। विकल्पों की कमी और ऊंचे दामों के चलते फूड सेक्शन लगभग खाली पड़ा है।

कार्यक्रमों में नयापन रहा गायब

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

स्टेज के पास खाली कुर्सियां और दर्शकों की कमी आयोजकों के लिए चिंताजनक है। जो लोग मौजूद हैं, वे ज्यादातर समिति के सदस्य या प्रायोजक हैं। कार्यक्रमों में नयापन और आकर्षण की कमी दर्शकों को जोड़ने में असफल रही है।

महंगे उत्पाद: आम जनता से दूर मेला

मेले में बिकने वाले सामान की ऊंची कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं। कई लोगों का कहना है कि महंगाई ने मेले का आनंद भी छीन लिया है।

व्यापारियों की चिंताएं बढ़ीं, मेले हुआ घाटे का सौदा

  NIA ने अबूझमाड़ के गांवों में मारा छापा, 4 माओवादियों को गिरफ़्तार करने का दावा, माड़ बचाओ मंच के आदिवासी नेता को बताया माओवादी

व्यापारियों ने स्वीकार किया कि इस बार का मेला उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। आयोजन की कमजोरियों और ग्राहकों की कम उपस्थिति ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर भी नहीं बटोर पाई सुर्खियां

हर साल मेले का आकर्षण रहने वाला ऑटोमोबाइल सेक्टर इस बार सुर्खियां नहीं बटोर पा रहा। व्यापारियों का कहना है कि महंगे उत्पाद और नई तकनीक की कमी से ग्राहक खिंच नहीं पा रहे हैं।

गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ बेहतर प्रबंधन की जरूरत

सस्ते और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ बेहतर प्रबंधन की जरूरत है। आयोजकों को ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए मेले का स्वरूप बदलना होगा। तभी इस आयोजन की खोई हुई रौनक वापस आ सकेगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button