ग्रेच्युटी भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत, ACB ने स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट को 54 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा

छत्तीसगढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बीएमओ कार्यालय के अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को रिटायर्ड कर्मचारी से ग्रेच्युटी एवं अन्य देय भुगतान के एवज में 54 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ACB की टीम ने इस ट्रैप कार्रवाई को तखतपुर क्षेत्र के रियांश होटल के पास अंजाम दिया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
ग्राम फंदवानी, जिला मुंगेली निवासी ललित सोनवानी, जो हाल ही में 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे, उन्होंने ACB बिलासपुर इकाई को एक लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने बताया कि ग्रेच्युटी व अन्य राशि के भुगतान हेतु जब वे बीएमओ कार्यालय, मुंगेली पहुंचे, तो अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी ने 61 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायत के सत्यापन के दौरान बृजेश सोनवानी ने पहले ही 7 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार कर ली, जिससे आरोप पुष्ट हुआ। इसके बाद एसीबी ने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप की रणनीति तैयार की।

ढाबे में पकड़ाया रिश्वतखोर अकाउंटेंट
दिनांक 8 जुलाई 2025 को शिकायतकर्ता को शेष 54 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर भेजा गया, जहाँ आरोपी ने जैसे ही राशि स्वीकार की, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ACB टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई के तहत आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
7 महीने में ACB की छठवीं कार्यवाही
मुंगेली जिले में यह पिछले 7 महीनों में ACB की छठवीं कार्रवाई है। इससे पहले भी कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ACB के जाल में फंस चुके हैं। इनमें शामिल हैं:
• स्वास्थ्य विभाग के प्राचार्य मालिक राम मेहर
• राजस्व निरीक्षक नरेश साहू
• पटवारी सुशील जायसवाल और उनका सहायक
• पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू
• सीएसपीडीसीएल के सब इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता व सहायक
एसीबी सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी को बख्शा नहीं
Live Cricket Info