रिश्वतखोर पटवारी अनिकेत साव सस्पेंड किसान ने 10 परसेंट ब्याज लेकर घूस की रकम दी पुरानी फाइलों की होगी जांच

रुपये लेते पटवारी का वीडिया हुआ था वायरल, एसडीएम ने किया सस्पेंड

बिलासपुर। रतनपुर तहसील के हल्का नंबर एक के पटवारी पर बंजर जमीन को खेती की जमीन बताकर धान बेचने का मामला सामने आया है। इसकी भनक अधिकरियों को नहीं लगी। बाद में पटवारी का आडियो वायरल हो गया। इस आडियो में पटवारी और उपसरपंच के बीच मामले को दबाने के लिए रुपये देने की बात कर रहा है। इसमें जांच अधिकारी को मछली पार्टी देकर संभाल लेने की बात कही जा रही है। आडियो और एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

रतनपुर क्षेत्र के तेंदूभाठा स्थित बंजर जमीन को खेती की जमीन बताकर समर्थन मुल्य पर धान बेचने का मामला सामने आने के बाद राजस्व अधिकारी मामले की जांच कर रहे थे। इधर जांच पूरी भी नहीं हो पाई, पटवारी अनिकेत साव और गांव के उपसरपंच का एक आडियो वायरल हो गया। इसमें उपसरपंच ने पटवारी से मामले को दबाने रुपये की मांग की है। वह रुपयों को किसी को देने की बात कर रहा है। इस आडियो में उपसरपंच ने पटवारी से कई बार रुपये मांगे। इधर खबर सामने आने के बाद रुपये देने का कोई मतलब नहीं होने की बात कहता रहा। जब उपसरपंच ने मामले को दबाने की बात कही तब पटवारी 10 हजार रुपये देने राजी हो गया। आडियो के साथ ही एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें पटवारी पुडु गांव के एक किसान से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है। आडियो और वीडियो वायरल होने के बाद कोटा एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।

तीन साल के भीतर चार बार हुआ निलंबित बताया जाता है कि पटवारी की गतिविधियां संदिग्ध है। कामकाज को लेकर लापरवाही बरत रहा है। इसके चलते बीते तीन साल में चार बार निलंबित हो गया है। इस बार वीडियो वायरल हाेने के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है। आदेश में एसडीएम ने पटवारी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जांच के भी आदेश दिए हैं। जांच के बाद फर्जीवाड़े के और भी मामले सामने आ सकते हैं।
Live Cricket Info