CG:– छात्रावास में खाने में फिनाइल मिलाने की घटना के बाद प्रशासन हुआ चौकस, मध्याह्न भोजन योजना की मॉनिटरिंग के निर्देश

CG:– सुकमा के बालक छात्रावास में खाने में फिनाईल मिलाने की घटना के बाद प्रशासन चौकस हुआ है। इस मामले से सीख लेते हुए जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मध्याह्न भोजन योजना की विशेष तौर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश मीटिंग के दौरान दिए हैं।
Janjgir जांजगीर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के छात्रावास में खाने में फिनाईल मिलाने की घटना ने पूरे राज्य भर में तहलका मचा दिया था। इस गंभीर प्रकरण में दोषी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वहीं छात्रावास अधीक्षक को हटा दिया गया था। अब ऐसी लापरवाही फिर से सामने ना आ पाए इसके लिए जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अलावा छात्रावासों के लिए भी सख्ती से निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मध्याह्न भोजन के अलावा छात्रावासों में भी बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और इसकी शुद्धता तथा सुरक्षा के लिए विशेष चौकसी बरती जाए। इस कार्य में प्रधान पाठकों के अलावा शिक्षकों की भी जिम्मेदारी तय की जाए और भोजन बच्चों को परोसने से पहले खुद जिम्मेदार लोगों के द्वारा भोजन चख कर निगरानी तय की जाए। जिससे किसी भी किस्म की अनहोनी ना घटे।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने समय-सीमा की बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को गंभीरता से लें और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, शिकायतों के निराकरण तथा जनहित के प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को आम जनता से जुड़े मामलों में अनावश्यक विलंब न करने और विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत संचालित जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों, पौधरोपण गतिविधियों तथा अन्य सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार के साथ.साथ पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के संवर्धन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समय-सीमा का पालन करते हुए सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएँ। कलेक्टर ने कहा कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल महोत्सव कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का समय पर और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंए ताकि कार्यक्रम सफल एवं भव्य रूप में संपन्न हो सके। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन योजना के दौरान दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे का कार्य समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस सर्वे से किसानों को योजनाओं का लाभ देने में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित होगी। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को ई-ऑफिस का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिएए ताकि फाइलों के त्वरित निपटान और पारदर्शिता में वृद्धि हो। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण करें और आ रही समस्याओं का समाधान करें तथा अप्रारंभ कार्यों के हितग्राहियों को प्रेरित करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं। इस मौके पर जिपं सीईओ गोेकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार का निर्देश
कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को इस योजना से जुड़ी जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को घर-घर पहुंचकर योजना की जानकारी साझा करने और पात्र हितग्राहियों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हों और आमजन को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने खाद उपलब्धता, स्कूल मरम्मत कार्य, अग्निवीर प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Live Cricket Info

