CG Crime News:–दिनदहाड़े अपहरण, रातभर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG Crime News: मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेला गांव में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की गई।
गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग भयभीत हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, आरोपी अब तक फरार हैं।

Mungeli Crime । मुंगेली जिले के जरहागांव थाना अंतर्गत बरेला गांव निवासी रामकुमार धुरी (20) खेती–किसानी कर परिवार का सहारा था। गुरुवार शाम करीब छह बजे वह गांव के ही बैंक के पास खड़ा था। इसी दौरान कार सवार पांच युवक मौके पर पहुंचे और जबरन उसे खींचकर कार में बिठा लिया। इसके बाद आरोपी उसे कार में बैठाकर जरहागांव की ओर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रातभर युवक की तलाश करते रहे। इधर आरोपी युवक को एक सुनसान जगह पर ले जाकर लाठी–डंडों से बेरहमी से पिटाई करते रहे। गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी शुक्रवार सुबह रामकुमार को उसके घर के पास फेंककर फरार हो गए।
परिजन तत्काल घायल युवक को तखतपुर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना तखतपुर पुलिस को दी। चूंकि घटना जरहागांव थाना क्षेत्र की थी, इसलिए इसकी जानकारी वहां की पुलिस को दी गई। इसके बाद जरहागांव पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की है जाएगी । परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश को घटना की वजह माना जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जरहागांव के बरेला गांव में हत्या की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर चीरघर में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Live Cricket Info



