
Bilaspur news:– एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक की बेटी के गले से बिना नंबर की बाइक में सवार नकाबपोशों ने सोने की चेन छीन ली। इसके बाद बाइक सवार फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Bilaspur बिलासपुर। सीपत एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक की बेटी के गले से बाइक सवार नकाबपोशों ने सोने की चेन खींच ली। इसके बाद बाइक सवार तेजी से बलौदा की ओर भाग निकले। युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर सीपत थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।


सीपत के उज्जवल नगर में रहने वाली उर्जा ठाकुर के पिता भुनेश्वर ठाकुर एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक हैं। उर्जा गुरुवार सात नवंबर की शाम अपनी मां मीना ठाकुर के साथ खरीदारी करने नवाडीह चौक तक आई थी। यहां घरेलु सामान की खरीदारी के बाद मां-बेटी कालोनी स्थित अपने मकान की ओर जा रही थी। कालोनी के गेट के पहले मोड़ के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उर्जा के गले से सोने की चेन खींच ली। अचानक हुई इस घटना से युवती हड़बड़ा गई। उन्होंने देखा कि बाइक के पीछे नंबर नहीं था। चेन खींचने वाले युवकों ने चेहरे को गमछे से ढक रखा था। बाइक छिनने के बाद नकाबपोश फरार हो गए।
युवती ने कालोनी पहुंचकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को इस संबंध में बताया। युवती ने पिता के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लिया है। जिसमें आरोपी बलौदा की ओर भागते दिखे। इसके आधार पर चेन स्नेचिंग करने वाले युवकों की पहचान करने कोशिश की जा रही है।

Live Cricket Info


