
CG News:– गौरेला के भीड़ भरे बाजार में 26 वर्षीय आरोपी ने 21 वर्षीया कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े चाकुओं से गोद हत्या कर दी। इस दौरान वहां उपस्थित भीड़ केवल वीडियो बनाती रही। किसी ने बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। जिसके चलते छात्रा ने अपनी जान गंवा दी और आरोपी युवक मौके से आसानी से फरार हो गया।
जीपीएम। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला बाजार में आज दोपहर 12:30 बजे 26 वर्षीय आरोपी युवक ने 21 वर्षीया कॉलेज छात्रा की चाकुओं से गोद हत्या कर दी।। इस दौरान बाजार में उपस्थित भीड़ केवल वीडियो बनाती रही। किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोगों की इस नपुंसकता व कायरता की कीमत छात्रा को अपनी जान गंवा चुकानी पड़ी। आरोपी भी आराम से फरार हो गया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार गौरेला बाजार में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा रंजना यादव अपने भाई के साथ खरीदी करने आई थी। इस दौरान गौरेला स्टेट बैंक के सामने 26 वर्षीय दुर्गेश प्रजापति पहुंचा। दुर्गेश मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी का रहने वाला है। वह मरवाही के मां नागेश्वरी पेट्रोल पंप में काम करता है। छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवक ने छात्रा से उसका मोबाइल मांगा। थोड़ी देर मोबाइल देखने के बाद अपने पास ले चाकू को निकाल कर लगातार आठ वार छात्रा पर किया छात्रा पर किए। छात्रा के साथ आए उसके भाई पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की। जिससे डर कर छात्रा का भाई वहां से जान बचाकर भाग गया। चाकू के वार से घायल छात्रा जमीन पर गिर पड़ी। तब आरोपी दुर्गेश प्रजापति ने उसका गला रेत दिया और वहां से फरार हो गया।
दिनदहाड़े भरे बाजार हुई इस वारदात का केवल लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। यदि भीड़ में से कुछ लोग बहादुरी दिखाते और आरोपी से भीड़ जाते तो छात्रा की जान बच सकती थी। या यह भी हो सकता है कि यह घटना चल सकती थी। साथ ही आरोपी भी गिरफ्तार हो जाता। पर भीड़ में शामिल नपुंसक व कायर लोगों में से किसी ने भी बहादुरी दिखाने की कोशिश नहीं की।
हत्याकांड का पता लगता ही जिले की एसपी भावना गुप्ता पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी एसपी ने बुलवाया। इसके साथ ही आरोपी की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह– जगह नाकेबंदी की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपी की शिनाख्त 26 वर्षीय दुर्गेश प्रजापति के रूप में हुई। आरोपी मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी का रहने वाला है। वह मरवाही के मर नागेश्वरी पेट्रोल पंप में काम करता है। तथा पूर्व से ही वह शादीशुदा है।
शादी शुदा है आरोपी, तीसरी लड़की से बनाया संबंध:–
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप में काम करने वाला आरोपी दुर्गेश प्रजापति पूर्व से ही शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी बच्चे को जन्म देने के बाद ही भाग गई थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी घर पर ही है। घर पर पत्नी के होने के बाद भी आशिक मिजाज दुर्गेश ने तीसरी लड़की से प्रेम प्रसंग शुरू कर दिया था। प्रेम प्रसंग के दौरान ही आशंका है कि आरोपी ने अपने आप को अविवाहित बताकर रंजन यादव को अपने झांसे में लिया होगा। पर सच्चाई का पता चलने पर लड़की ने उससे किनारा करना शुर कर दिया होगा। जिसके चलते आरोपी युवक दुर्गेश तनाव में रहने लगा था। जिस पेट्रोल पंप में दुर्गेश काम करता है वहां काम करने वाले अन्य कर्मियों के अनुसार दुर्गेश पिछले एक से डेढ़ माह से तनाव में रहता था और वह ज्यादा शराब भी पीने लगा था। आज सुबह तक उसने पेट्रोल पंप में काम किया है। फिर किसी काम के बहाने छुट्टी लेकर मरवाही से गौरेला बाजार पहुंच गया और स्टेट बैंक के सामने बेदर्दी से हत्याकांड को अंजाम दे दिया। हत्या से पहले उसने मृतिका रंजन यादव का मोबाइल भी देखा। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतिका का किसी अन्य युवक से बातचीत शुरू हो गया होगा। जिसके चलते आक्रोशित युवक ने हत्या को अंजाम दे दिया। आरोपी फिलहाल गिरफ्तार नहीं हुआ है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए चारों तरफ घेरबंदी कर जगह-जगह पुलिस दबिश दे रही है।
Live Cricket Info