CG Police News:– PHQ के आदेशों की खुली अनदेखी, “चहेते अफसर सिस्टम” पर गंभीर सवाल!

CG Police News:– कोरबा जिले में PHQ के स्थानांतरण आदेशों के बावजूद टीआई अभिनवकांत को समय पर रिलीव नहीं किया गया। स्थानीय पुलिस महकमे में “चहेते अफसर” पर विशेष नियम लागू होने के आरोप तेज़ी से उठ रहे हैं।
Korba, कोरबा।– छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ) द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी कोरबा जिले में टीआई अभिनवकांत को तत्काल रिलीव नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार, जांजगीर जिले में आदेश का पालन हुआ, लेकिन कोरबा में उल्टा मामला देखने को मिला। यहां अधिकारी को कथित रूप से सिक लीव पर भेज दिया गया।

स्थानीय पुलिस महकमे और जानकारों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब उच्च अधिकारियों के आदेशों को स्थानीय स्तर पर हल्के में लिया गया। चर्चा यह भी है कि कुछ चुनिंदा टीआई अधिकारियों के लिए नियम अलग नजर आते हैं। वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारियों को कम महत्व वाले थानों में तैनात किया जा रहा है, जबकि प्रमोशन पाए सब-इंस्पेक्टरों को अहम थानों की जिम्मेदारी दी जा रही है।
कोरबा में इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और समान नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय चर्चा में यह भी उभर कर आया है कि पहचान और पृष्ठभूमि ही महत्वपूर्ण पोस्टिंग के लिए प्राथमिकता बनती जा रही है।
अब निगाहें PHQ पर टिकी हैं कि क्या वह इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेगा या फिर “चहेते अफसर सिस्टम” की कहानी यूं ही चलती रहेगी।
Live Cricket Info

