थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, होली शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील ,हुड़दंगियों की खैर नहीं,प्रशासन अलर्ट!

बिलासपुर।रतनपुर, होली पर्व के मद्देनजर
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका रतनपुर और आसपास के गाँवों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कोटवार तथा प्रेस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान एवं अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर ने की।
शांति और सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सभी उपस्थित नागरिकों से अपील की कि होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार रंगों और उल्लास का पर्व है, जिसे परंपरागत तरीकों से हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, लेकिन किसी भी तरह की अराजकता, हुड़दंग, नशे में वाहन चलाने या अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सभी नागरिकों को सतर्क रहना होगा।
बैठक के प्रमुख निर्देश:
✅ शराब पीकर झगड़ा या उपद्रव न करें।
✅ नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
✅ होली खेलने में पारंपरिक तरीकों को अपनाएं, जबरन रंग न लगाएं।
✅ मुखौटे पहनकर भ्रम या भय उत्पन्न न करें।
✅ सार्वजनिक सड़कों और रास्तों को अवरुद्ध कर होली न खेलें।
✅ अभद्र भाषा, गाली-गलौच और अपशब्दों का प्रयोग न करें।
✅ कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने दिए सकारात्मक सुझाव
बैठक में नगर पालिका रतनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, लवकुश कश्यप
पार्षद, सरपंच, उपसरपंच, पंच और कोटवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गणमान्य नागरिकों ने भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। कई नागरिकों ने होलिका दहन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के सुझाव दिए।

पुलिस प्रशासन की सख्ती, असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है, शराब के नशे में वाहन चलाता है, या फिर दूसरों को जबरन रंग लगाने जैसी हरकतें करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापित किया
बैठक के अंत में अतिरिक्त तहसीलदार ने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि इस वर्ष रतनपुर में होली का पर्व शांति, प्रेम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
Live Cricket Info