
रायपुर, 16 फरवरी । राजधानी रायपुर में गली के कुत्तों के खिलाफ क्रूरता बढ़ रही है और संभ्रांत लोग उन्हें बेरहमी से मार रहे हैं। टाटीबंध स्थित फार्च्यून सोसायटी के निवासी लाठी-डंडे, जहर आदि से लैस होकर आवारा गली के कुत्तों को मारने सक्रिय रहते हैं।

इतना ही नहीं वे भूखे मूक कुत्तों को खाना खिलाने वाले फीडरों को भी परेशान कर रहे हैं

Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info