छत्तीसगढ़

एसएसपी रजनेश सिंह की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली, स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया

 

बिलासपुर एसएसपी की अगुवाई में फिट इंडिया मिशन के तहत the sunday on cycle “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर निकली गई साइकिल रैली। साइकिल रैली में जिला बल, सीएएफ व नगर सेना के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। यह आयोजन केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में “खेलो इंडिया योजना” के “फिट इंडिया पहल” के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश से माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अभियान के तहत् फिट इंडिया मिशन के तहत the sunday on cycle “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर अपनी फिटनेस को बेहतर करने और एक्सरसाइज /साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करने हेतु जिला पुलिस बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में आज पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई। पुलिस बल, सशस्त्र बल 2nd वाहनी सकरी और नगरसेना के अधिकारी कर्मचारी द्वारा साइकिल रैली निकाली गई, पुलिस विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सभी लोग अपनी बेहतर स्वास्थ बनाये रखने हेतु प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट अपने शारीरिक व्यायाम के लिए समय निकाले ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सभी को संबोधित करते हुए फोर्स के जवानों, उपस्थित नागरिक संगठनों के सदस्यों और आम नागरिकों से अपील किया कि अपने पसंद से साइक्लनिग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को अपने दिनचर्या में शामिल कर ओवरइटिंग से बचे ताकि पाचन संबंधी समस्या से दूर अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट की समस्याओं से शुरू होती है इन सभी बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखें ।

  पुलिस ने जब्त किया 26 लाख का अंग्रेजी शराब

उक्त रेल निर्धारित रूट प्लान पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर – अग्रसेन चौक – सीएमडी चौक – पुराना बस स्टैंड – तेलीपारा रोड – कोतवाली -गोलबाजार – सिम्स चौक – देवकीनंदन चौक-नेहरू चौक- अंबेडकर चौक – पुलिस ग्राउण्ड में समापन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, दूसरी वाहिनी सहायक सेनानी हरिलाल ध्रुव एवं रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त मिशन के दौरान लगभग 200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों एवं नागरिकगण उपस्थित हुए और रैली हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया जिससे सभी को डिजिटल प्रमाण प्राप्त हुआ ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button