‘मम्मी को मत मारो…’बच्चों के सामने शिक्षिका मां की बेरहमी से पिटाई,वीडियो वायरल,बच्चों की चीख के बीच बेरहमी से पीटा, देखिए VIdeo…

“मम्मी को मत मारो… मम्मी को मत मारो…” — बच्चों की ये चीखें सिर्फ दर्द नहीं, एक शिक्षिका मां के टूटते आत्मसम्मान की गूंज थीं। कोरबा के बालको थाना क्षेत्र में सामने आई इस मार्मिक घटना ने हर किसी का दिल झकझोर दिया है। वायरल वीडियो में एक पिता न केवल अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है, बल्कि बच्चे उसे रोकने की फरियाद करते हुए फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं। शिक्षिका मां की चीख, बच्चों की गुहार और परिवार की बेरुखी — सब कुछ कैमरे में कैद है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति समेत सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा।“मम्मी को मत मारो…” — ये शब्द एक मासूम बच्चे के हैं, जो अपनी मां को पिटते हुए देख तड़प रहा था। कोरबा के बालको थाना क्षेत्र के शांति नगर से सामने आए एक वीडियो ने हर किसी को झकझोर दिया है। वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी को बुरी तरह पीट रहा है, जबकि बच्चे रो–रोकर अपनी मां की जान की भीख मांग रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पति करता रहा बेरहमी से पिटाई, बच्चा चिल्लाता रहा – ‘मम्मी को मत मारो’
घटना 20 जुलाई की है। पीड़िता, जो कि शिक्षाकर्मी (वर्ग 3) हैं, अपने तीन बच्चों के साथ शांति नगर स्थित अपने पति के घर गई थीं। पति शांति कुमार कश्यप उस समय बालको प्लांट में ड्यूटी पर था। पीड़िता के मुताबिक, घर पहुंचते ही उनकी सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप ने गालियां देना शुरू कर दीं। कुछ ही देर में किसी ने शांति कुमार को फोन कर दिया कि उनकी पत्नी घर आई है।
करीब 12:45 बजे शांति कुमार घर पहुंचा और आते ही पत्नी पर बरस पड़ा। वह बिना कुछ पूछे गाली–गलौज करने लगा और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आया। बच्चों ने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में तमतमाए शांति कुमार ने अपनी बेटी को भी पीट दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे चीखते–चिल्लाते हुए मां को बचाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं।
तीन साल से अलग रह रही थी शिक्षिका, फिर भी नहीं छोड़ रहा था पीछा
पीड़िता और शांति कुमार की शादी को कई वर्ष हो चुके हैं। उनके तीन बच्चे हैं — दो बेटियां और एक बेटा। साल 2021 से दोनों के बीच घरेलू विवाद के चलते अलगाव हो चुका था। पीड़िता बच्चों के साथ अलग किराए के मकान में रहती हैं। लेकिन कभी–कभी बच्चों की मुलाकात और जरूरी कार्यों के लिए वह पति के घर जाती थीं।
पुलिस ने तत्काल की गिरफ्तारी, बच्चों का बयान भी दर्ज
पिटाई के बाद शिक्षिका ने तत्काल बालको थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप, और ससुर रघुनाथ कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना का वीडियो भी सबूत के तौर पर लिया गया है और पीड़िता व बच्चों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। आगे की जांच जारी है।
Live Cricket Info