Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

“ऑपरेशन प्रहार” की गूंज – जंगल में छिपे गुंडे को पुलिस ने यूं दबोचा, चाकू लहराकर कर रहा था वसूली!

बिलासपुर। गुंडों की अब खैर नहीं! बिलासपुर पुलिस काऑपरेशन प्रहारएक बार फिर चर्चा में है। इस बार पुलिस के निशाने पर था एक ऐसा बदमाश, जो शराब के नशे में दुकान में घुसकर गालीगलौच करता हुआ जेब से धारदार चाकू निकालकर पैसे की वसूली करने की धमकी दे रहा था। लेकिन कानून के लठ से तेज कोई चाकू नहीं होता, और ये बात उसे जल्द ही समझ में गई। एसपी रजनेश सिंह की तगड़ी चौकसी जैसे ही सिरगिट्टी थाना से खबर एसपी रजनेश सिंह तक पहुँची, उन्होंने बगैर देरी किए सख्त निर्देश दिया – “24 घंटे में आरोपी सलाखों के पीछे होना चाहिए।” इसके बाद पूरे थाने की पुलिस टीम हरकत में आ गई।

थाना प्रभारी रजनीश सिंह की रणनीति – जंगल में बिछाया गया जाल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

थाना सिरगिट्टी के प्रभारी रजनीश सिंह ने एक विशेष टीम गठित की। मुखबिर सक्रिय किए गए, मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई और पुलिस गलीगली निगरानी करने लगी। आरोपी सूरज बरैया बारबार ठिकाना बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आख़िरकार मुखबिर से सूचना मिली कि वह जंगल के पास छिपा है।

पुलिस ने रात के अंधेरे में इलाके की घेराबंदी की और जैसे ही सूरज भागने की कोशिश करने लगा, टीम ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। उसके पास से धारदार चाकू भी जब्त किया गया।

कौन है सूरज बरैया?

नयापारा निवासी सूरज उर्फ बरैया पहले से ही कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ नशाखोरी, झगड़ा, हथियार लहराने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस बार उसने दुकान में घुसकर पैसे की मांग की और चाकू से जान से मारने की धमकी दे डाली।

  बीस दिन की दुल्हन निकली चालाक प्रेमिका, पति को पिटवाकर प्रेमी की बाइक में उड़नछू!

दुकानदार की आपबीती

कमलकांत, डेली नीड्स दुकानदार ने बताया, “अचानक वो नशे में धुत्त होकर आया, गालियां दी और पैसे मांगे। मना करने पर चाकू निकालकर आंखों में घुसेड़ने की धमकी दी। मैं डर के मारे सन्न रह गया।

जेल का दरवाज़ा खुला – सूरज अंदर, चाकू जब्त

आरोपी सूरज पर बीएनएस की धारा 119(1), 308(5), 296, 324(4) और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड समय में चालान पेश कर उसे जेल भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार – सूरज हो सकता है जिला बदर

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, सूरज बरैया जैसे आदतन अपराधियों के खिलाफ अब पुलिस जिला बदर की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले ऐसे बदमाशों को जिले की सीमा से बाहर किया जाएगा, ताकि शांति व्यवस्था को बाधित न किया जा सके।

एसपी का संदेश – “अब अपराधियों की खैर नहीं”

एसपी रजनेश सिंह ने कहा, “ऑपरेशन प्रहार केवल नाम नहीं, अपराध के खिलाफ जंग है। जो समाज में डर फैलाएंगे, उन्हें बेनकाब कर जेल में डाला जाएगा।” साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button