विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य सम्मेलन,मुख्य आकर्षण होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज एकजुट होकर अपनी संस्कृति, परंपरा और गौरव को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लेने जा रहा है।

इस मौके पर आयोजित भव्य सम्मेलन में समाज के प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर एकता और सम्मान का संदेश देंगे। मुख्य आकर्षण के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच साझा करेंगे,जबकि कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे।

बिलासपुर/कोटा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोटा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज द्वारा 10 अगस्त 2025, रविवार को सुबह 10 बजे डी.के.पी. ग्राउंड, कोटा में भव्य एवं विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव करेंगे, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कुलेश्वर सिंह मरकाम (विधायक तानाखार पाली) और विशिष्ट अतिथि दिलीप लहरिया (विधायक मस्तूरी) मौजूद रहेंगे। समाज द्वारा कार्यक्रम में अन्य कई विशिष्ट जनों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें जनपद अध्यक्ष कोटा सुरज साधेलाल भारद्वाज, नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा सरोज दुर्गेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष मनोहर सिंह राज, जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दिक्षित शामिल हैं।
सम्मेलन की तैयारी में लतेल सिंह मरावी (संरक्षक गोंड़ महासभा), रजनी पिंटू मरकाम (सदस्य जिला पंचायत), जयकुमारी प्रभु जगत (सदस्य जिला पंचायत), मनोहर सिंह ध्रुव (सभापति गोंड़ महासभा), लखन पैकरा (अध्यक्ष सरपंच संघ), विधिराम सिदार (पूर्व जनपद अध्यक्ष कोटा), राजाराम राज भानू (भैना समाज) और राजू सिदार (अध्यक्ष जिला कांग्रेस अ.ज.जा. प्रकोष्ठ) सक्रिय रूप से जुटे हैं।
जिला अ.ज.जा. प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर सिदार ने बताया कि इस आयोजन में गोंड़, कवर, तवर, बिंझवार, धनुहार, सौरा, भैना, कोल, मांझी, परगनिहा, बैगा, सौता, उरांव, धुलिया और अगरिया समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सम्मेलन में समाज के प्रबुद्ध एवं विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
तैयारियों के सिलसिले में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अभयनारायण राय और ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की।
विश्व आदिवासी दिवस के इस कार्यक्रम को लेकर कोटा में उत्साह का माहौल है और आयोजकों का दावा है कि यह सम्मेलन क्षेत्र में आदिवासी एकता और सांस्कृतिक गौरव का बड़ा प्रदर्शन होगा।
Live Cricket Info