जांजगीर-नैला में भव्य दुर्गा पूजा 202535 फीट ऊंची मां दुर्गा ने लाखों श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

“मां का उपहार” लकी ड्रॉ में सौभाग्यशाली विजेताओं को भव्य इनाम
श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव 2025: जांजगीर नैला में 35 फीट ऊंची मां दुर्गा बनी आकर्षण का केंद्र
जांजगीर-नैला। छत्तीसगढ़ में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव 2025 का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। जांजगीर नैला में विराजित 35 फीट ऊंची मां दुर्गा इस बार श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण रही। पंडाल का डिज़ाइन म्यांमार के श्वेत मंदिर के अंदाज पर बनाया गया है, जिसे शांति और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। पंडाल की लाइटिंग और साउंड व्यवस्था ने पूरे आयोजन को और भी भव्य बना दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
उत्सव के दौरान पूरे देश से लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे।
3 अक्टूबर 2025 की रात आयोजित “मां का उपहार” लकी ड्रा ने उत्सव में रोमांच को और बढ़ा दिया। इस ड्रॉ का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर भी दिखाया गया। सौभाग्यशाली विजेताओं को मां दुर्गा की कृपा स्वरूप भव्य इनाम दिए गए।
मुख्य पुरस्कार और विजेता सूची:
• प्रथम पुरस्कार (कार – Hyundai Creta): कूपन नंबर 28159, विजेता: खुशी जैन, जांजगीर
• वाशिंग मशीन: अंतिम चार अंक 8159 वाले कूपन धारक
• होम थियेटर: अंतिम तीन अंक 159 वाले कूपन धारक
• अन्य “मां का उपहार”: अंतिम दो अंक 59 और अंतिम अंक 9 वाले कूपन धारक
श्रद्धालु अपने कूपन नंबर की जाँच कर रोमांच का अनुभव कर रहे हैं और मां दुर्गा के आशीर्वाद के लिए उत्साहित हैं। नीचे दी गई सूची में सभी विजेताओं और उनके पुरस्कारों की जानकारी उपलब्ध है।
Live Cricket Info