गुदड़ी के लालों ने कर दिया कमाल सेल्समैन और मुंशी के बेटों ने टॉप टेन में हासिल किया स्थान

बनना चाहते हैं इंजीनियर और आईएएस

आज घोषित हुए 10वीं और 12वीं के नतीजों में गुदड़ी के लालों ने कमाल कर दिया है। संसाधन विभिन्न छोटे गांवों के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सरकारी स्कूल के बच्चों ने टॉप टेन में अपना नाम अंकित कर बता दिया है कि प्रतिभा कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। ऐसा ही आज दसवीं बोर्ड के नतीजे में देखने को मिला है। धमतरी जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दो छात्रों ने छठवां और नौवां स्थान पाया है।
आज घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में मगरलोड विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बूढ़ेनी में पढ़ने वाले छात्र सौरभ जोशी ने 98.33% अंक प्राप्त कर टॉप 10 में छठवें स्थान पर कब्जा जमाया है। सौरभ जोशी के पिता डुमन जोशी चंदना सोसाइटी में सेल्समैन है। सीमित आर्थिक संसाधनों में सौरभ ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की। कोचिंग करने की बजाय विषय वस्तु को समझने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो भी देखें। सौरभ के अनुसार उसने सिर्फ पढ़ाई से जुड़े कंटेंट देखने के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल किया। पर सोशल मीडिया के उपयोग से दूर रहे।
सौरभ गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहता है। 11वीं और 12वीं गणित विषय से उत्तीर्ण करने के बाद आगे इंजीनियरिंग कर एक अच्छा इंजीनियर बनने की ख्वाहिश सौरभ की है। उसने अपनी सफलता का श्री माता-पिता परिवार के अलावा गुरुओं को दिया है।
इसी तरह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चरमुड़िया के छात्र समीर साहू ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97.83% अंक लाकर टॉप टेन में नौंवा स्थान हासिल किया है। समीर ने यह सफलता नियमित रूप से मात्र चार से पांच घंटे की पढ़ाई कर पाई है। समीर के पिता भुवन साहू राइस मिल में मुंशी हैं। समीर भी पढ़ाई के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल करता था।
समीर आगे चलकर गणित विषय लेकर पढ़ाई करना चाहता है। ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनने का सपना समीर का है। घर वालों के अलावा शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय समीर ने दिया है।
Live Cricket Info