छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बरबिलासपुर

बिस्किट के घोल से ध्यान भटका सर्राफा व्यापारी का जेवर से भरा बैग ले भागा उड़ीसा का गिरोह,  9 घंटे में चारों आरोपी गिरफ्तार, शत प्रतिशत माल बरामद, डीजीपी ने की तारीफ, मिलेगा कैश रिवार्ड



Bilaspur News:–  बिलासपुर के सर्राफा व्यवसायी से उड़ीसा के बदमाशों ने 15 लाख के गहनों की उठाईगिरी को अंजाम दिया। पुलिस ने 9 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सारा माल बरामद कर लिया है।

बिलासपुर। उड़ीसा के हीरो होने बिलासपुर के सर्राफा व्यवसाय के साथ उठाईगिरी की घटना को अंजाम दे दिया बिस्किट को पानी में घोल मानव मल जैसा पेस्ट बना दुकानदार का ध्यान बटाया और फिर उसका गहनों से भरा बैग ले भागे। पुलिस ने 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाल घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है।



सरकंडा थाना क्षेत्र के डीएलएस कॉलेज रोड पर हर्ष हेवंश के बाजू में मां भवानी ज्वेलर्स स्थित है। कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली पर निवासी 62 वर्षीय जवाहर प्रसाद सोनी किराए में दुकान लेकर ज्वेलर्स दुकान का संचालन करते हैं। रोज रात को दुकान बंद करते समय गहनों को थैली में रखकर अपने घर ले जाते हैं और सुबह फिर से दुकान में लाते हैं। कल बुधवार को दोपहर जब वह अपनी बाइक से दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा की दुकान के शटर और ताले पर मानव मल जैसा कुछ गंदगी लगा हुआ है। तब जिस मकान से लगे दुकान के वह किराएदार हैं उसके मालिक के घर से पाइप लाकर ताले की सफाई में जुट गए। जब अंदर पाइप रखने गए इस दौरान बदमाश उनके बाइक में लटका हुआ बैग ले भागे। बैग में लगभग 15 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now



घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप एडिशनल एसपी एसीसीयू अनुज कुमार और सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पूरी वारदात कैमरे में कैद मिली। तत्काल एसीसीयू और सरकंडा की टीम सीसीटीवी व तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई। घटना के करीब 9 घंटे बाद रात 9:00 बजे तक चारों आरोपी हिरासत में ले लिए गए।

उड़ीसा के सजायाफ्ता बदमाश:–
पूछताछ में जानकारी मिली कि चारों बदमाश  उड़ीसा के सजायाफ्ता बदमाश है और वहां विभिन्न मामलों में सजा काट चुके हैं। यहां छत्तीसगढ़ में उठाईगिरी की श्रृंखला को अंजाम देने के लिए आए थे और ढाई हजार रुपए में किराए का मकान लेकर रहते थे। मकान मालिक को उन्होंने मजदूरी करने आना बताया था। वे ऐसे दुकानों की रेकी करते थे जो दुकानें थोड़ी आउटर में होती थी। बदमाश छोटी दुकान चुनते थे क्योंकि छोटी दुकान के मालिक दुकान बंद करने के समय गहने अपने साथ लेकर जाते हैं और वापस फिर गहने लेकर आते हैं। जिससे वारदात को आसानी से अंजाम दिया जासके।

बदमाश दो टीमों में बंट जाते थे उन्होंने दो बाइक रखी हुई थी। एक टीम व्यापारी के आने जाने के रास्तों का पीछा कर रेकी करती थी और अपने शिकार के गतिविधियों की जानकारी दूसरी टीम को दे देती थी। दूसरी टीम उठाईगिरी की घटना को अंजाम देती थी।

300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला सुराग, दूसरे शिकार की तलाश में थे आरोपी:–

बदमाशों की तलाश में पुलिस व अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लेना शुरू किया और सीसीटीवी में कैद बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनके भागने के रास्तों के सीसीटीवी कनेक्ट करने लगे। लगभग 300 सीसीटीवी खंगालने  के बाद आरोपियों की पहचान हुई। पहले दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके दो साथी सिरगिट्टी आवासपारा के किराए के मकान में है। तब पुलिस टीम ने सादे में उक्त मकान की घेरेबंदी की और बाकी दो आरोपियों को पकड़ लिया। जब पहले दो आरोपियों को पकड़ा गया तब भी दोनों नए शिकार की तलाश में थे।

गिरफ्तार आरोपी:–

गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई सारी ज्वेलरी पुलिस ने बरामद कर ली है। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो बाइक व तीन मोबाइल जब्त किया गया है। और एक धारदार छोटा हथियार भी जप्त किया गया है। जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनमें दीपक प्रधान पिता स्वर्गीय पोत्राछ प्रधान 26 वर्ष निवासी दोसमनिया थाना जाजपुर उड़ीसा, अर्जुन प्रधान पिता दुर्गा राव प्रधान 23 वर्ष निवासी दोसमनिया थाना कलिंगनगर जोगपुरा उड़ीसा, आर्यन उर्फ महेश प्रधान पिता सुकटा प्रधान 23 वर्ष निवासी युकनी शाहपुर थाना कोलईचका उड़ीसा, भोला प्रधान पिता लचना प्रधान 24 वर्ष निवासी दोसमनिया थाना कलिंग नगर जोगपुरा उड़ीसा शामिल है।

डीजीपी ने की तारीफ:–

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपी उड़ीसा से यहां कई वारदातों को अंजाम देने आए थे। पर पुलिस की मुस्तैदी से पहली ही वारदात को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए। त्वरित कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक महोदय और पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने टीम को शाबाशी दी। एसपी ने बताया कि घटना को सुलझाने में लगी टीम को कैश रिवार्ड दिया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button