ChhattisgarhINDIAआयोजनछत्तीसगढ़दुर्ग

प्रदेश कुर्मी समाज के बैनर तले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भव्य सम्मान समारोह

रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप और तखतपुर जनपद सदस्य प्रदीप कौशिक सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित

दुर्ग।प्रदेश कुर्मी समाज द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में निर्वाचित हुए सैकड़ों कुर्मी समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के शीर्ष पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग सांसद एवं कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल तथा कुर्मी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

रतनपुर और तखतपुर से विशिष्ट प्रतिनिधियों को विशेष सम्मान

इस अवसर पर बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष लव कुश कश्यप तथा तखतपुर जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप कौशिक को विशेष रूप से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। दोनों प्रतिनिधियों ने समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए समाजहित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।

समाज के विकास में एकजुटता का संदेश

समारोह में वक्ताओं ने समाज में राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी बढ़ने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन समाज के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए करें।


समारोह में प्रदेशभर से समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति

सम्मान समारोह में प्रदेशभर से कुर्मी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मंच पर समाज के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।

  CCTV में कैद हुए चोर,10 मोटरसाइकिल बरामद,लाखों की चोरी से उठा पर्दा

कार्यकारी अध्यक्ष

कुर्मी खोड़स राम कश्यप

कुर्मी विनोद चंद्राकर

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

कुर्मी डॉ. राजेन्द्र हरमुख

कुर्मी गिरीश पटेल

कुर्मी डॉ. शारदा कश्यप

उच्चाधिकार समिति सदस्य

कुर्मी ललित बघेल

कुर्मी श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर

कुर्मी पूरन सिंह बैस

कुर्मी टेसूलाल धुरंधर

कुर्मी के. एल. वर्मा

कुर्मी डॉ. जितेन्द्र सिंगरौल

कुर्मी नंदलाल चंद्राकर

कुर्मी बन्द्रहास बन्द्राकर

कुर्मी श्रीमती प्रेमलता मढ़रिया

कुर्मी रामललित पटेल

कुर्मी कृष्णकांत चन्द्र

कुर्मी सुदेश देशमुख

कुर्मी अनिरुद्ध बन्द्रा

कुर्मी सुरेन्द्र देशमुख

कुर्मी भरतलाल वर्मा

कुर्मी श्रीमती पद्मा चंद्राकर

कुर्मी भोजराम राजवाड़े

कुर्मी श्रीमती सरिता वर्मा

कुर्मी बलदाऊ प्रसाद भंवर

कुर्मी श्रीमती नंदनी पाटनवार

कुर्मी नेमीचंद वर्मा

अन्य प्रमुख पदाधिकारी

महामंत्री – कुर्मी मोरध्वज चंद्राकर

कोषाध्यक्ष – कुर्मी कमल वर्मा

महामंत्री (सूचना एवं संवाद) – कुर्मी दिनेश वर्मा

मंत्री – कुर्मी गोपाल कृष्ण वर्मा, कुर्मी पुष्पकराज देशमुख

कार्यालय सचिव – कुर्मी बंशीलाल वर्मा

विकासशील समाज की पहचानराजनीतिक भागीदारी

मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल ने कहा, “कुर्मी समाज अब जागरूक और संगठित होकर आगे बढ़ रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोग अपनी पहचान बना रहे हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। जनप्रतिनिधियों से यही अपेक्षा है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में समाज की उम्मीदों पर खरे उतरें।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर ने कहा, “प्रतिनिधि समाज की आवाज होते हैं। आपकी जीत समाज के विश्वास की जीत है, जिसे आप अपने सेवा कार्यों के माध्यम से और मजबूत करें।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक चित्र और स्वागत गीतों के साथ हुआ। समाज के युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button