CG Teacher News:– युक्तियुक्तिकरण के बाद अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 148 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, विभागीय जांच के निर्देश

CG Teacher News:– कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने वाले 148 शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
Kanker कांकेर। युक्तियुक्तकरण के तहत अब तक ज्वाइन न करने वाले शिक्षकों को कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी शिक्षक शीघ्र कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा विभागीय जांच की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने शिक्षकों से अपील भी की है कि वे शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द ज्वाइन करें।
कलेक्टर ने उन शिक्षकों पर संज्ञान लिया है, जिन्होंने युक्तियुक्तकरण के बावजूद अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। कांकेर जिले में कुल 148 शिक्षकों ने अब तक नए पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे मामलों में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न विकासखंडों में ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों का विवरण इस प्रकार है –
• विकासखंड कांकेर : सहायक शिक्षक 16, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 5, शिक्षक 5 और व्याख्याता 3
• चारामा : सहायक शिक्षक 33, शिक्षक 7, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला 1, व्याख्याता 13
• भानुप्रतापपुर : सहायक शिक्षक 15, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 2, शिक्षक 5, व्याख्याता 2
• नरहरपुर : सहायक शिक्षक 12, शिक्षक 1, व्याख्याता 5
• दुर्गूकोंदल : सहायक शिक्षक 4, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 1, शिक्षक 1
• अंतागढ़ : सहायक शिक्षक 2
• कोयलीबेड़ा : सहायक शिक्षक 1, शिक्षक 13, व्याख्याता 1
कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि यदि संबंधित शिक्षक अब भी ज्वाइन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की जाए।
Live Cricket Info