सिडनी विश्वविद्यालय में टॉप 10% में चयन, मिला अंतरराष्ट्रीय बीटा गामा सिग्मा सदस्यता सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में भिलाई की इशिका सिंह का परचम 29 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में होगा सम्मान समारोह
भिलाईनगर, 10 अगस्त 2025। इस्पात नगरी भिलाई की बेटी और सिडनी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत भारतीय छात्रा इशिका सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें कॉलेजिएट बिजनेस स्कूलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्था बीटा गामा सिग्मा की सदस्यता के लिए चुना गया है — जो व्यवसायिक शिक्षा में उत्कृष्टता का वैश्विक प्रतीक माना जाता है।
बीटा गामा सिग्मा की सदस्यता केवल उन छात्रों को दी जाती है, जो अपने बैच के शीर्ष 10% में आते हैं और शिक्षा, नेतृत्व एवं नैतिक मूल्यों में उच्च मानक स्थापित करते हैं। इशिका सिंह का चयन सिडनी विश्वविद्यालय में उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, समर्पण और नेतृत्व क्षमताओं के आधार पर हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि भारत के लिए भी गर्व का विषय है।
बीटा गामा सिग्मा — वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक
बीटा गामा सिग्मा के भारत में 8,000 और विश्वभर में 9 लाख सदस्य हैं। इसके सदस्य दुनिया के प्रतिष्ठित कॉरपोरेट्स, संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों में नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं। यह सम्मान केवल मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूलों से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले और शैक्षणिक उत्कृष्टता व नेतृत्व गुणों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रदान किया जाता है।
29 अक्टूबर को होगा सम्मान समारोह
इशिका सिंह को यह सम्मान 29 अक्टूबर 2025 को सिडनी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाएगा।
परिवार और शिक्षकों ने जताया गर्व
इशिका की इस सफलता पर पिता एवं भिलाई ट्रक टेलर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव मलकित सिंह लल्लू, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, शिक्षकों, परिजनों और शुभचिंतकों ने बधाई दी। इशिका ने इस उपलब्धि को अपनी मेहनत, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया।