Janjgir-Champa News:– विधायक ब्यास कश्यप ने स्कूल शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, अहाता निर्माण और शिक्षा सुधार पर दिया जोर

Janjgir-Champa News:– /जांजगीर–चांपा। जांजगीर–चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने रायपुर प्रवास के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अहाता विहीन शालाओं में अहाता निर्माण की मांग रखते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
अहाता निर्माण की प्रमुख मांग
विधायक ने मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में विकासखंड नवागढ़ और बलौदा के अनेक स्कूलों का उल्लेख किया, जहां अब तक अहाता नहीं बना है। इसमें नवागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्री, हीरागढ़ (टूरी), हाथीटिकरा, पाली, हरसागर पारा खोखरा, नवापारा, विजयापारा पुटपुरा सहित शासकीय हाईस्कूल रोगदा, बोड़सरा, धाराशिव (खो), शहीद रामकुमार कश्यप उच्चतर माध्यमिक शाला महंत तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाएं किरीत और चैराभाठा शामिल हैं। इसी तरह बलौदा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल पिसौद, प्राथमिक शाला मड़वा और नवीन प्राथमिक शाला कुर्मीपारा जर्वे में अहाता निर्माण की आवश्यकता जताई गई।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर जोर
विधायक कश्यप ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और सुविधाओं का विस्तार करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि –
• स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर नए स्कूल स्थापित किए जाएं।
• शालाओं की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अकादमिक व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
• प्रदेश में शिक्षकों की शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
• शिक्षकों की पदोन्नति, वेतन और भत्तों से संबंधित लंबित प्रकरणों का तय समय–सीमा में निराकरण किया जाए।
मंत्री का आश्वासन
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विधायक द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Live Cricket Info