Janjgir news:– 15 लाख कीमती 115 नग गुम मोबाइलों को पुलिस ने खोज लौटाया मालिकों को, गुम मोबाइल पा चेहरे पर लौटी मुस्कान


Janjgir news:– जांजगीर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाते हुए गुम हुए 115 मोबाइलों को अन्य जिलों एवं प्रदेशों से बरामद किया है। खोजे गए मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए के करीब है। वहीं गुम मोबाइल पाकर मिलने की उम्मीद खो चुके मोबाइल के मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई हैं l
Janjgir–champa जांजगीर– चांपा। जिले की साइबर सेल ने अलग-अलग जिलों से 115 गुम मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। इस अवसर पर मोबाइल प्राप्त करने वालों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

जिले के थाना-चौकियों में गुम मोबाइलों की सूचना दी गई थी, जिनकी पतासाजी साइबर सेल द्वारा की गई। भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों की पहचान कर उन्हें संबंधित मालिकों तक पहुंचाया गया। यह मोबाइल जांजगीर-चांपा के अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती समेत अन्य जिलों से बरामद किए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों को साइबर क्राइम व फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तकनीकी विश्लेषण कर कई मोबाइल वर्तमान उपयोगकर्ताओं से बरामद किए गए। कुछ मामलों में उपयोगकर्ता को मोबाइल बंद करने की सलाह दी गई, वहीं कई मोबाइल अन्य राज्यों से पुलिस समन्वय के जरिए और कुछ मालिकों द्वारा स्वयं कुरियर से भी भिजवाए गए।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई मोबाइल रास्ते में मिलता है तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करें। इसके अलावा, बिना बिल वाले मोबाइल न खरीदें, क्योंकि वे चोरी या आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त हो सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में पोर्टल पर रिपोर्ट करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें, ताकि उसका दुरुपयोग रोका जा सके। साथ ही मोबाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें और साइबर अपराध से सतर्क रहें।
इस अभियान में एएसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक व प्र.आर. विवेक सिंह, आर. सिदार सिंह पैकरा, आनंद किशोर सिंह, विशाल कौशिक, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, शाहबाज अहमद, हजारी लाल मेरसा और महिला आरक्षक दिव्या सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Live Cricket Info